जैन इंजीनियर्स सोसाइटी द्वारा शोभित जैन को दिया गया एक्सीलेंस इन इंजीनियरिंग अवॉर्ड 2021



भोपाल। जैन इंजीनियर्स सोसाइटी द्वारा इन्जी. शोभित  जैन(आईएएस) भोपाल को इंजीनियरिंग-प्रशासनिक सामाजिक-धार्मिक एवं कला के क्षेत्र में उनके योगदान, सक्रियता, दक्षता व उल्लेखनीय उपलब्धियों के आधार पर एक्सीलेंस इन इंजीनियरिंग अवॉर्ड-2021 राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, अध्यक्ष अमिताभ मनयाँ जैन, मनोहरलाल टोग्या, मनोज जैन भारत, चंद्रेश जैन, शरद तामोट, सुनील प्रिती जैन के करकमलों द्वारा दिया गया।हेमलता जैन रचना ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं आ. विद्यासागर के जन्म दिवस के अमृत महोत्सव पर समाज के गणमान्य जनों सहित सोसायटी के सदस्यों ने 75 दीपों को जलाकर अमृत महोत्सव उत्सव मनाया। इस अवसर पर सोसायटी के महेन्द्र रजनी, सपन सराफ, पुष्पेन्द्र संध्या, संजय भारती, पी के बंसल, सुनील जैन, प्रमोद हिमांशु, आलोक पंचरत्न, आदित्य मनयाँ, विनोद एमपीटी, मनोज बांगा, ललित जैन मेडिसिन, अरविंद सुपारी आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

Comments