भोपाल। जैन इंजीनियर्स सोसाइटी द्वारा इन्जी. शोभित जैन(आईएएस) भोपाल को इंजीनियरिंग-प्रशासनिक सामाजिक-धार्मिक एवं कला के क्षेत्र में उनके योगदान, सक्रियता, दक्षता व उल्लेखनीय उपलब्धियों के आधार पर एक्सीलेंस इन इंजीनियरिंग अवॉर्ड-2021 राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, अध्यक्ष अमिताभ मनयाँ जैन, मनोहरलाल टोग्या, मनोज जैन भारत, चंद्रेश जैन, शरद तामोट, सुनील प्रिती जैन के करकमलों द्वारा दिया गया।हेमलता जैन रचना ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं आ. विद्यासागर के जन्म दिवस के अमृत महोत्सव पर समाज के गणमान्य जनों सहित सोसायटी के सदस्यों ने 75 दीपों को जलाकर अमृत महोत्सव उत्सव मनाया। इस अवसर पर सोसायटी के महेन्द्र रजनी, सपन सराफ, पुष्पेन्द्र संध्या, संजय भारती, पी के बंसल, सुनील जैन, प्रमोद हिमांशु, आलोक पंचरत्न, आदित्य मनयाँ, विनोद एमपीटी, मनोज बांगा, ललित जैन मेडिसिन, अरविंद सुपारी आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments