एक साथ रुपहले परदे पर दिखेंगे श्रद्धा और रणवीर, 26 को रिलीज होगी फिल्म



- 'प्यार का पंचनामा'और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी सुपर हिट फिल्मों के डायरेक्टर लव रंजन अपनी अगली 
- पहली बार है रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे 

मुम्बई। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन के अगले निर्देशन को साथ गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी, 2023 में रिलीज़ किया जा रहा है। इसकी जानकारी निर्माताओं ने देते हुए कहा कि रणबीर-श्रद्धा अभिनीत यह फिल्म होली 2022 में रिलीज होने वाली है, लेकिन अब फिल्म की नई थिएट्रिकल रिलीज की सामने आ गई है। 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी सुपर हिट फिल्मों के निर्देशन करने वाले लव रंजन अपनी अगली फिल्म रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी पहली बार बॉलीवुड परदे पर उतर रहे हैं। इस फिल्म में  रणबीर और श्रद्धा की  इस फिल्म में रोमांटिक कॉमेडी करते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म के बारें में श्रद्धा कपूर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू पर मूवी के बारे अपने फैन्स से एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा है कि आप ये तारीख़ को याद रखियेगा।इस फिल्म के बाकि सब कलाकार और इसकी कहानी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है। निर्माताओं द्वारा फिलहाल मूवी की जानकारी को गुप्त रखा  गया है। किन रणबीर और श्रद्धा के पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने की खबर ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया है और वे इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के माध्यम से रणबीर और लव पहली बार एक साथ कॉलेब्रेट कर रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट