डॉ आरएच लता बनी सीपीएसई में स्वतंत्र बोर्ड आफ डायरेक्टर



भोपाल। प्रसिद्ध समाजसेवी, योगाचार्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ आरएच लता को भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के सीपीएसई में स्वतंत्र बोर्ड आफ डायरेक्टर बनाया गया है। भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के सचिव राजेश कुमार ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। डॉ लता का कार्यकाल नियुक्ति दिनांक से तीन वर्ष के लिए होगा।सीपीएसई में स्वतंत्र बोर्ड आफ डायरेक्टर बनाए जाने पर डॉ आरएच लता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, भारी उद्योग मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा एवं सभी वरिष्ठोंजनों का आभार किया है। डॉ लता ने कहा कि भारत सरकार ने भारी उद्योग के क्षेत्र में जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगी। उनके इस नियुक्ति पर पार्टी नेताओं, ईष्ट मित्रों एवं सहयोगियों ने डॉ लता को शुभकामनाएं दी है।

Comments