भोपाल। प्रसिद्ध समाजसेवी, योगाचार्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ आरएच लता को भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के सीपीएसई में स्वतंत्र बोर्ड आफ डायरेक्टर बनाया गया है। भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के सचिव राजेश कुमार ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। डॉ लता का कार्यकाल नियुक्ति दिनांक से तीन वर्ष के लिए होगा।सीपीएसई में स्वतंत्र बोर्ड आफ डायरेक्टर बनाए जाने पर डॉ आरएच लता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, भारी उद्योग मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा एवं सभी वरिष्ठोंजनों का आभार किया है। डॉ लता ने कहा कि भारत सरकार ने भारी उद्योग के क्षेत्र में जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगी। उनके इस नियुक्ति पर पार्टी नेताओं, ईष्ट मित्रों एवं सहयोगियों ने डॉ लता को शुभकामनाएं दी है।
भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता माल
Comments