भोपाल। प्रसिद्ध समाजसेवी, योगाचार्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ आरएच लता को भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के सीपीएसई में स्वतंत्र बोर्ड आफ डायरेक्टर बनाया गया है। भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के सचिव राजेश कुमार ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। डॉ लता का कार्यकाल नियुक्ति दिनांक से तीन वर्ष के लिए होगा।सीपीएसई में स्वतंत्र बोर्ड आफ डायरेक्टर बनाए जाने पर डॉ आरएच लता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, भारी उद्योग मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा एवं सभी वरिष्ठोंजनों का आभार किया है। डॉ लता ने कहा कि भारत सरकार ने भारी उद्योग के क्षेत्र में जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगी। उनके इस नियुक्ति पर पार्टी नेताओं, ईष्ट मित्रों एवं सहयोगियों ने डॉ लता को शुभकामनाएं दी है।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments