भोपाल। पूरे देश में 14 नवंबर को बड़ी ग्यारस पर भगवान श्रीखाटू श्याम का जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस सम्बंध में खाटू श्याम आराधना ग्रुप की संचालिका एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक तथा मंदिर की सदस्य राखी परमार ने बताया कि 14 नवंबर को देवउठनी ग्यारस पर सभी श्याम भक्तों द्वारा खाटू श्याम का जन्मदिन मनाया जाएगा। भगवान खाटू श्याम के जन्म दिवस पर बाहर से आए हुए भजन गायकों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी। फूलों से कन्हैया जी को सजाया जाएगा एवं छप्पन भोग लगाया जाएगा। सभी भक्त बधाईयां गाकर श्री श्याम जी का जन्मदिन मनाएंगे। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से प्रभु इच्छा तक रहेगा। रखी परमार ने धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया है कि कोरोनाकॉल को देखते हुए अपनी सुरक्षा स्वयं करें और इस कार्यक्रम में पधारने का कष्ट करें यह कार्यक्रम श्री खाटू श्याम सेवा न्यास के तत्वधान में किया जा रहा है।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments