साकेत नगर महावीर जिनालय में धूमधाम से मनाया गया निर्वाण उत्सव



- निर्वाण उत्सव में चढ़ाए गए लाडू

भोपाल। जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव राजधानी के साकेत नगर स्थिति भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम और संगीतमय तरीके से मनाया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तिमय माहौल रहा। सुमत भैया के सानिध्य में सुबह मंदिर जी के मूलनायक श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का महामस्तकाभिषेक किया गया। इसके पश्चात मुख्य पात्रों द्वारा शांतिधारा की गई। हेमलता जैन रचना ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सुबह श्रीजी का कलशाभिषेक, शांतिधारा पूजन के बाद समाजबंधुओं ने महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक का निर्वाण लाडू चढ़ाये। इस गरिमामय कार्यक्रम में सुबह 7 बजे  मूलनायक भगवान महावीर स्वामी का महामस्ताभिषेक एव पूजन हुआ। इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम के श्रेष्ठी परिवार संदीप जैन मेट्रो रहे, इसके पश्चात लाडू चढ़ाने का कार्यक्रम किया गया। निर्वाण महोत्सव की खास बात यह रही कि दीपावली अवकाश के कारण बाहर शहरों से आए हुए बच्चे भी बड़ों के साथ इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धापूर्वक सम्मिलित हुए थे।



Comments