भोपाल। सरकार एक तरफ सुशासन का राग अलापती रहती है तो दूसरी तरफ पुलिस ही उसके कायदे कानून की धज्जियां उड़ाने से गुरेज नहीं करती है। ऐसा ही मामला राजधानी में सामने आया है। जिसमें आप की टीम ने मिलकर पीड़ित मां की गुहार सुन थाने में गायब बेटे की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आम आदमी पार्टी की भोपाल जिला अध्यक्ष रीना सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश की भोपाल जिले की टीम गांधीनगर थाने पहुंची और 20 दिन से गायब नरेंद्र शर्मा उम्र 20 वर्ष की रिपोर्ट लिखवाई, जबकि गांधीनगर थाने का स्टॉप उक्त मामले में लापरवाही कर रहा था। नरेंद्र शर्मा की मां से मिलने पर पता चला कि तीन चार लोगों ने उसको मारा पीटा और फिर उसका अपहरण कर लिया। 20 दिन से बेचारी मां परेशान हो रही थी और थाने के चक्कर लगाकर परेशान हो रहीं थी। रीना सक्सेना ने बताया कि तीन दिन पहले ही नरेंद्र शर्मा की मां का फोन आया था कि मेरी तबीयत खराब होने के कारण मैं कदम नहीं उठा पा रही और पुलिस उनकी रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए रीना ने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। उसी दिन आप पार्टी की निधी वर्मा ने तत्काल नरेंद्र शर्मा की मां से बात की व मिलने का समय लिया। उनके प्रयास से सभी साथी मां से व थाने में मिलने गए। आप के भोपाल जिला उपाध्यक्ष अतीक अहमद , जिला उपाध्यक्ष रवि पराशर, जिला प्रवक्ता प्रीति खरे, जिला प्रवक्ता अतुल शर्मा, निधि वर्मा गांधी नगर थाने में जाकर नरेंद्र शर्मा के लिए आवाज उठाई।
भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता माल
Comments