-उमंग गौरव दीप सोसायटी वसुंधरा संस्था की टीम का सफल आयोजन
भोपाल। वसुंधरा संस्था का दीपावली मिलन समारोह उमंग गौरव दीप सोसायटी में दिव्यांग बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । संस्था अध्यक्ष पूर्णिमा वर्मा के साथ कोर कमेटी की सुषमा सक्सेना एवं श्रद्धा श्रीवास्तव भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। इस अवसर पर देवमाला, ज्योति रावत के लाये पटाखे सभी बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ जलाए ।
उमंग गौरव दीप सोसायटी की संचालिका दीप्ति पटवा विगत पंद्रह वर्षों से यह संस्था चला रही है और यहां साठ से सत्तर बच्चों को शिक्षा, रोजगार से जोड़कर कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य बहुत लगन और निष्ठा के साथ कर रहीं है । इन अनूठे व्यक्तित्व के भोले और सरल बच्चों के द्वारा बनाये गए दीपक की और सामान की प्रदर्शनी वैसे तो डीबी माॅल में चल रही है, किन्तु स्कूल में ही ताजा-ताजा बन रहे दीपक की खरीददारी कर के वसुंधरा संस्था की सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ हौसले और उमंग उत्साह की दीपावली मनाई । वसुंधरा एक सार्थक पहल संस्था की अध्यक्ष पूर्णिमा वर्मा राजधानी वासियों से अनुरोध किया है कि आप अवश्य एक बार उमंग गौरव दीप सोसायटी में जाकर इन प्यारे-प्यारे बच्चों के साथ समय जरूर बिता कर आईये ।
Comments