भोपाल। संत हिरदाराम नगर स्थित लाइफ लाइन स्कूल और लायन्स क्लब भोपाल मन्नत द्वारा शनिवार को बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी विधार्थी फैंसी ड्रेस में स्कूल आए। विधार्थी ने रंगारंग डांस प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य किरण वाधवानी ने चाचा नेहरु के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। क्लब सेकेटरी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। स्कूल में सारे गतिविधियों को किया जाता है। कोई रानी लक्ष्मी बाई, विवेकानंद, राम सीता, जोकर फल वाली, सब्जी वाली, महाराष्ट्रीयन, बंगाली, पोस्टमेन, भगवान झूलेलाल, पंजाबी गिर आदि बने। नर्सरी से केजी 2 में नारायण निधि मेघा, आहिल अव्वल रहे तथा एक से आठवी साधना, शिवा, निधि, कुबेर, आयुष, निकिता, खुशबू, मानसी, सूजन, वीरा आदि अवल रहे। जिनको सर्टिफिकेट दिये गये। स्कूल में अध्ययनरत सभी विधार्थियों को उपहार भी दिये और आज उनके लंच की व्यवस्था भी स्कूल द्वारा की गयी थी। कार्यक्रम की शुरुआत चाचा नेहरु के चित्रो पर मालार्पण से हुई । छोटे बच्चो से केक भी कटवाया गया। कार्यक्रम में किरण वाधवानी, सीमा शिवेन्द्र, दीपा रामचंदानी, दीपा पांडे, माधूरी पंजवानी, निकिता गिदवानी, जया थावानी, सपना गुप्ता, नैना वाधवानी, आरती केवलानी आदि उपस्थित रहे।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments