सोमवार से दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे नड्डा



गोरखपुर व कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे भाजपा अध्यक्ष

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 22 नवम्बर सोमवार से दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे। श्री नड्डा गोरखपुर व कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे तथा कानपुर में क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही 7 जिला कार्यालयों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 22 नवम्बर को दोपहर 12ः15 बजे गोरक्षनाथ मंदिर में जनकल्याण की मंगलकामना के साथ पूजा अर्चना करेगें। दोपहर 3 बजे चम्पादेवी पार्क, सर्किट हाउस के पास, गोरखपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। जबकि सायं 4ः30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट के निकट वनटंगिया परिवारों के साथ संवाद करेगें। श्री नड्डा सायं 6ः15 बजे पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ पहुंचेगें।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 23 नवम्बर को प्रातः 11ः15 बजे सब्जी मंडी किदवईनगर कानपुर में बाबा नामदेव गुरूद्वारा में मत्था टेकेगें। इसके पश्चात् पूर्वान्ह 11ः45 बजे प्लाट नम्बर 2 जूही साकेतनगर कानपुर में कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही 7 जिला कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2 बजे रेलवे मैदान, निरालानगर कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

 



Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट