दीपावली से पहले स्लम एरिया के बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान



-ऐंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों का अनूठा प्रयोग

भोपाल। ऐंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी भोपाल के सदस्यों ने संकल्प लिया था कि वह सभी दीपावली का पहला दिया बुजुर्गों की सेवा में या स्लम एरिया में बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाकर मनाएंगे। बस इसी संकल्प को साकार करने का बीड़ा उठाकर इस बार सभी ने नेहरू नगर में बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार बनाया । त्यौहार की शुरुआत सरस्वती वंदना, गणेश स्तुति करके की । तत्पश्चात दीपों से स्वास्तिक बनाकर त्योहार का शुभारंभ किया । इस आयोजन में शामिल सभी लोग बच्चों को खुशी देने और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए बहुत सारी चीजें लेकर आए थे । बच्चों को पढाई से संबंधित चीजें दी गई।  और उन्हें खुश रहने, आगे बढ़ने, पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया तथा त्योहार का महत्व बताया। इस अवसर पर नरेश मोटवानी व अजय देवनानी ने टीम के कार्यों के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर किशोर, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, शिवांश, शिखा आनंद, समता अग्रवाल, श्रीदेवी, वृष्टि, कीर्ति मलिक, कीर्ति मीना, श्रुति वर्मा, रितु हूरा, शुभ्रा गुप्ता, मानव अग्निहोत्री, जयश्री अग्निहोत्री, ज्योतिका श्रीवास्तव, अनीता मिड्ढा, शिखा गोहल, शिल्पा, स्मिता मेहता, अदिति, राशि तट्टे, नेहा, नीलेश, अश्विन, रीना महेश्वरी, संध्या सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।



Comments