छठ पूजा ठेकुआ महाप्रसाद के लिए नि:शुल्क गेहूं की पिसाई का शुभारंभ करेंगे भोपाल डीआईजी



भोपाल। आगामी 10 नवंबर को गंगा छठ पर शीतल दास की बगिया में भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसमें आजादी के 75 वी अमृत महोत्सव के रूप में छठ पूजा महापर्व मनाया जाएगा। तिरंगा के थीम पर आज से घाट को सजाया जाएगा और संकट मोचन हनुमान मंदिर कमला पार्क पर दोपहर 1 बजे से निःशुल्क गेहूं की पिसाई का शुभारंभ डीआईजी भोपाल इरशाद वली करेंगे। भोजपुरी एकता मंच समिति के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद  प्रसाद ने बताया कि वर्धमान सनसेट पॉइंट कमला पार्क तेजी से घाट का निर्माण किया जा रहा है। वही महर्षी पतंजलि परिसर बीडीए कॉलोनी बटुकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को नगर निगम द्वारा साफ सफाई करवाया गया। आगामी 10 नवंबर शीतल दास की बगिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ 2100 दीपों का दीपदान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान होगा। इसमें डॉ कृपाशंकर चौबे समाज सेवा, आनंद सक्सेना पत्रकारिता, संजय सिंह साहित्य, श्रीमती तूलिका मिश्रा गायन, उमाशंकर तिवारी पर्यावरणविद, मुकेश सिंह व्यवसाय, सुश्री सौम्या चौधरी कत्थक इत्यादि का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीमती तूलिका मिश्रा के द्वारा एकल गायन की प्रस्तुति देंगी। जबकि सुश्री वत्सला  चौबे, सुश्री भूमि राही, सुश्री सौम्या चौधरी सभी लोग  एकल प्रस्तुति देंगी।




Comments