भोपाल। राजधानी की स्वयं सेवी संगठन नव उद्भव संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने स्वर्ण जयंती पार्क में आवंला नवमी के अवसर पर आंवले के वृक्ष की पूजा अर्चना कर समस्त विश्व में फैली महामारी से मुक्ति की कामना की । समस्त सदस्यों ने प्रकृति की गोद में खूब आनंद लिया। बचपन के खेल, खेलकर सभी ने अपने बचपन की यादें ताजा की । नव उद्भव संस्था की संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रोहिणी शर्मा ने बताया कि हम सभी को प्रकृति के संरक्षण के तत्पर रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि जब प्रकृति स्वस्थ, संतुलित होगी तो इसका हमारे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है । संस्था के समस्त सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले रखा है। समय-समय पर वृक्षारोपण कर उन पौधों को पोषित करते हैं ताकि सभी पौधे वृक्ष बन कर पर्यावरण को शुद्ध रख सकें ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रोहिणी शर्मा, सचिव अर्चना डफाडे, सह सचिव स्मिता पराते, संस्कृति मंत्री स्मिता नागरिकर, प्रचार मंत्री सपना पारासर, वंदना कौशल, विम्मी, मनोरमा तिवारी, संध्या अग्रवाल, वंदना हेडाऊ, गीता पराते, प्रिया मेवानी आदि मौजूद रहीं ।
Comments