मुम्बई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी बिजनेस रियलिटी शो में देश भर से और जीवन के सभी क्षेत्रों के स्टार्ट-अप मालिक या उम्मीदवार दिखाई देंगे। शो में, उद्यमी अपने उत्पादों को शो के सम्मानित जजों उर्फ 'शार्क' के सामने पेश करते हुए दिखाई देंगे, जो अपने-अपने उद्योगों के दिग्गज हैं।
शार्क टैंक इंडिया के पहले संस्करण के लिए शार्क हैं - विनीता सिंह (सीईओ और चीनी कॉस्मेटिक्स के सह-संस्थापक), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट के संस्थापक और सीईओ), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के कार्यकारी निदेशक), अशनीर ग्रोवर (संस्थापक और भारत के प्रबंध निदेशक), ग़ज़ल अलघ (ममैअर्थ के सह-संस्थापक और मुख्य मामा) और अमन गुप्ता (बीओएटी में सह-संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी), अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ - पीपल ग्रुप)। इसके अलावा, इस शो को टेलीविजन के जोशीले होस्ट - रणविजय सिंघा होस्ट करेंगे।
Comments