पिता ने चांद जैसे बेटे को दिया चांद के टुकड़े का अनोखा उपहार



सतना के अभिलाष ने 2 साल के बच्चे के लिए चांद पर खरीदी जमीन

सतना। आओ तुम्हे चांद पर ले जाये, सपनों की दुनियां दिखाएं...........यह लाइन जरूर किसी फिल्म के एक गाने का हिस्सा है, पर मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के एक व्यक्ति ने इसे अपने बेटे के लिए साकार कर दिया है। अपने बेटे को जन्मदिन पर देने के लिए यूं तो हर कोई कुछ न कुछ गिफ्ट खरीदता है, लेकिन सतना के एक शख्स ने अपने दो साल के बेटे के लिए एक ऐसा अनोखा तोहफा खरीदा है जिसके बारे में लोग सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं। शहर के भरहुत नगर निवासी अभिलाष मिश्रा ने अपने बेटे को जन्मदिन के उपहार में चांद पर जमीन दी है। पति के इस उपहार से अभिलाष की पत्नी श्वेता की खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं है। अभिलाष का कहना है कि हमने अपने चांद से बेटे को चांद पर जमीन दी है। यह हमारे लिए बेहद गौरवपूर्ण है। इस जमीन के दस्तावेज अव्यान के जन्मदिन के दिन 15 दिसम्बर से ही अस्तित्व में आये हैं। जमीन के अधिकार पत्र के साथ बेटे को चांद पर सिटिजनशिप भी मिली है।

इस सम्बंध में बच्चे के पिता अभिलाष ने बताया कि बेटे का जन्मदिन आने वाला था। इसी बीच ऑफिस में बैठे-बैठे पता चला कि लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं। ऑनलाइन पता लगाना शुरू किया तो मालूम हुआ कि यूएसए की लूना सोसाइटी चांद पर जमीन बेचती है। संपर्क किया तो लूना सोसायटी ने चांद पर उपलब्ध जमीन की 10 साइट्स के बारे में जानकारी भेजी। उनमें से हमने वह साइट चुनी जो चांद की डार्क साइट में नहीं थी। इन्हीं में से एक एकड़ जमीन हमने पसन्द की और भुगतान कर दिया। कंपनी ने रजिस्ट्रेशन पेपर, सर्टिफिकेट, सिटिजनशिप सर्टिफिकेट समेत कई दस्तावेज भेज दिए हैं। अभिलाष ने बताया कि वे सरप्राइज देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने चांद पर बेटे के लिए जमीन खरीदने के बारे में अपनी पत्नी को भी नहीं बताया। उसके दूसरे जन्मदिन के दिन 15 दिसम्बर को जब उन्होंने डाक्यूमेंट्स निकाले तो घर के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिन्होंने यह जमीन खरीदी है शायद वह चांद पर न जा पाएं, लेकिन जिस तरह से दुनिया और विज्ञान तरक्की कर रहे हैं उससे यह उम्मीद है कि इनका बेटा या उसका बेटा चांद पर जरूर जाएगा। जब वे वहां जाएंगे तो वहां भी इनकी अपनी जमीन होगी।



अभिनेता सुशांत सिंह ने भी खरीदा था प्लॉट

देश में चांद पर जमीन खरीदने वालों में मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी शामिल है। उन्होंने साल 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी। सुशांत ने भूमि इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी थी। उनकी यह जमीन चांद के 'सी ऑफ मसकोवी' में है। उन्होंने यह जमीन 25 जून 2018 को अपने नाम करवाई थी। इसके साथ ही ओडिशा के ढेंकानाल जिले के निवासी पेशे से इंजीनियर साजन ने भी चांद पर जमीन खरीदी है। 38 हजार में इस युवक ने चांद पर पांच एकड़ जमीन खरीदी थी।


Comments