विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका



इन पदों पर निकली है भर्ती, 3 लाख से 30 लाख तक सैलरी, जल्द करें आवेदन

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।मध्यप्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आने वाले राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (MPSEDC) ने सॉफ्टवेयर/आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरु हो चुकी है और अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2021 है। राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की वेबसाइट mpsedc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम Vलिमिटेड कंपनी ने सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल भर्ती के लिए जावा, पाइथॉन, मोबाइल एवं डेटाबेस के डेवलपर, टेस्टिंग इंजीनियर, सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोजेक्ट मैनेजर सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इन सभी पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी, जो की 2 साल का होगा। खास बात ये है कि उम्मीदवार के परफॉर्मेंस और कंपनी की आवश्यकता अनुसार इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स निगम भर्ती-2021 विवरण

कुल पद-18

पदों का विवरण :-

जावा, पाइथॉन, मोबाइल एवं डाटाबेस के डेवेलपर, टेस्टिंग इंजीनियर, सर्वर ऐडमिनिस्ट्रेटर, प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य।

*प्रोजेक्ट मैनेजर–3 पद, वेतन-30 लाख
*टेक लीड पीएचपी –1 पद, वेतन-24 लाख
*सीनियर डेवेलपर (माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज)–1 पद, वेतन-20 लाख6
*टेस्टिंग इंजीनियर – 2 पद, वेतन-16 लाख
*सर्वर ऐडमिनिस्ट्रेटर– पद, वेतन-7 लाख
*डीबीए MySQL – 1 पद, वेतन-24 लाख
*डेटाबेस डेवेलपर MySQL–1 पद, वेतन-17 लाख
*डेटाबेस डेवेलपर SQL – 1 पद, वेतन-17 लाख
*जीआइएस डीबीए – 2 पद, वेतन-17 लाख
*मोबाइल डेवेलपर – 2 पद,वेतन -16 लाख
*पाइथॉन डेवेलपर –1 पद, वेतन-3.6 लाख
*जावा डेवेलपर –1 पद,वेतन- 3.6 लाख

चयन प्रक्रिया :– 

सभी पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि 2 वर्ष होगी, जिसे कंपनी की आवश्यता और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन:– 

इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, mpsedc.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 14 दिसंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट करें। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को योग्यता सम्बन्धी विवरणों व आवेदन के निर्देशो को ध्यान से पढ़ देना चाहिए।

 

Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन