विभा श्रीवास्तव ने जताया मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का आभार



भोपाल। प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से सम्बंधित सूचकांकों की स्थित में सुधार लाने के परिप्रेक्ष्य में आशाओं को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सम्बंधित 7 प्रमुख गतिविधियों हेतु प्रोत्साहन राशि में तथा आशा पर्यवेक्षकों के दैनिक यात्रा भत्ते में वृद्धि किये जाने पर मध्यप्रदेश आशा ऊषा कार्यकर्ता सहयोगी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का आभार जताया है। विभा श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर आशा ऊषा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर चर्चा कर जल्द निराकरण करने का अनुरोध किया था। विभा ने बताया कि संगठन की अधिकतर मांगों पर मुख्यमंत्री की सहमति के बाद मंगलवार को विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन