अमेरीका में प्रशिक्षित एवं अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा किया गया परिक्षण
भोपाल। श्री 1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर साकेत नगर में 108 आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें न्यूरोलॉजी, सभी प्रकार के दर्द निवारण, नेत्र परीक्षण, हार्मोनल समस्या की जांच, बोन डैंसिटी, मधुमेह, थाइराइड, मोटापा के साथ-साथ निःशुल्क पैथोलॉजीकल जांच अमरीका में प्रशिक्षित एवं अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा की गयीं । अमेरिका में 18 वर्षों का चिकित्सीय अनुभव रखने वाले डॉ.अभिषेक जैन तथा डॉ निधि जैन ने इस अवसर पर अपनी सेवाएं व उपस्थिति दी। हेमलता जैन रचना ने बताया कि समाज हित में उत्कृष्ट कार्यों हेतु साकेत नगर जैन समाज के अध्यक्ष नरेंद्र टोंग्या तथा कमेटी के सदस्यों द्वारा समय समय पर समज सेवा हेतु अनेक कार्य किये जाते रहे हैं उसी कड़ी में यह स्वास्थ्य शिविर एक और सराहनीय, अनुकरणीय और समजोपयोगी कदम रहा। जिसका लाभ जैन समाज के साथ साथ आस-पास की कॉलोनी के रहवासियों ने भी प्राप्त किया। साकेत नगर जैन मंदिर समिति तथा पारस क्लीनिक के संयुक्त प्रयास से इस वृहद् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विश्वस्तरीय सुपरस्पेशलिस्ट नेत्र विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण, चिकित्सा एवं परामर्श भी दिया गया जिसमें जाने-माने नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि उक्त आयोजन के माध्यम से शुल्क मुक्त सुविधाओं में ओपीडी सहित समस्त जाँचें, विशेषज्ञों की देख-रेख में की गयीं। समाज तथा कमेटी के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश जैन ने अधिक से अधिक लोगों को शिविर में सम्मिलित होकर स्वास्थ्य सुविधाओं तथा परीक्षणों का लाभ लेने हेतु आह्वान किया था इस अवसर पर डॉक्टर अभिषेक जैन, डॉक्टर निधि जैन तथा डॉ प्रकाश अग्रवाल का टीम सहित श्रीफल, शॉल तथा मोमेंटो भेंट कर उनके विशिष्ठ योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, महासचिव महेंद्र चंदेरी, जितेंद्र नायक, मनोज जैन रेलवे एवं समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। इस शिविर में लगभग 60 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ चिकित्सीय परामर्श का लाभ प्राप्त किया।
Comments