युवा कांग्रेस के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ को रचनात्मक और कलात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा : विश्वजीत

भोपाल। मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का शीघ्र ही विस्तार कर संगठन द्वारा रचनात्मक और कलात्मक गतिविधियाँ संचालित की जाएगी। इसी संदर्भ में प्रदेश में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ को और अधिक सुदृढ़ एवं विस्तृत करने हेतु प्रदेश भर के युवाओं को जिनकी इस संगठन से जुड़कर कार्य करने की मंशा है उन्हें भोपाल बुलाकर उनका साक्षात्कार लिया गया, साथ ही उनके द्वारा कांग्रेस में पिछले दिनों क्या-क्या योगदान दिया गया,इसकी जानकारी भी उनसे प्राप्त की गई। 

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के सांस्कृति प्रकोष्ठ के चेयरमेन विश्वजीतसिंह चौहान ने सभी आगन्तुक प्रतिनिधियों से साक्षात भेंट कर सर्वप्रथम उनकी पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी ली। श्री सिंह ने इस हेतु पधारे सभी प्रतिनिधिगणों से एक-एक कर मुलाकात की। जो लोग भी संगठन में रहकर कार्य करने की इच्छा रखते हैं और जो इस कार्य हेतु उपयुक्त होंगेेेेेेेेेेे उन्हें उनके द्वारा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में शामिल किए जाने का आश्वासन भी प्रकोष्ठ के चेयरमेन श्री विश्वजीतसिंह द्वारा दिया गया। पहले दौर में आज ग्वालियर, देवास, विदिशा,सीहोर, भोपाल इंदौर सहित अन्य और जिलों से आए लोग इस प्रक्रिया में शामिल हुए। आपने बताया कि यह साक्षात्कार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाँ. विक्रांत भूरिया एवं राष्ट्रीय सचिव (प्रदेश प्रभारीगण) के निर्देश पर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर विशेष रूप से म.प्र.मीडिया विभाग के चेयरमेन विवेक त्रिपाठी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिषेक परमार, सचिव विमल वाथम, भोपाल जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रोहित राजोरिया उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन