Skip to main content

भाजपा में 21 नए उम्मीदवारों के साथ 10 महिलाओं को टिकट



उप्र विस चुनाव-2022 : भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू होकर फरवरी-मार्च में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसकी जानकारी भाजपा उत्तर प्रदेश के ऑफिशियल कू हैंडल से दी गई है। इस पोस्ट के माध्यम से कहा गया है, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, आएगी बीजेपी ही।

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव 

403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। अंतिम चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होना है। पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। इसके साथ ही चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएँगे। 

14 मई को कार्यकाल पूरा 

उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है। ऐसे में 14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है। यूपी में चुनाव की शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है, जहाँ किसान आंदोलन और सपा-आरएलडी गठबंधन के चलते चुनौती है। इतना ही नहीं, जिन 58 सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जाएँगे, उनमें से 54 बीजेपी के विधायक हैं। ऐसे में बीजेपी के लिए पहला चरण सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है।

107 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची

63 विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है, जबकि 20 जगहों पर उम्मीदवार बदले गए हैं और 21 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इन नए उम्मीदवारों में महिला, युवा, डॉक्टर 44 OBC तथा 19 SC को टिकट दिए गए हैं। पहली लिस्ट में 10 महिलाओं को टिकट दिए गए हैं।

कैराना सीट- मृगांका सिंह

थाना भवन सीट- सुरेश राणा

सिराथु सीट- केशव प्रसाद मौर्य

सरधना सीट- संगीत सोम

छपरौली सीट- सहेंद्र सिंह रमौला

मुरादनगर सीट- अजीत पाल त्यागी

किठोर सीट- सत्यवीर त्यागी

नोएडा सीट- पंकज सिंह

मथुरा सीट- श्रीकांत शर्मा

आगरा कैंट- डॉ. जीएस धर्मेश

आगरा दक्षिण- योगेंद्र उपाध्याय

आगरा नार्थ- पुरुषोत्तम खंडेलवाल

आहरा रूरल- देवीरानी मौर्य

शामली- तजेंद्र सिंह

बुढ़ाना - उमेश मलिक

चरथावल - सपना कश्यप

पूरकाजी- प्रमोद ओटवाल

मुजफ्फरनगर- कपिल देव अग्रवाल

खतौली- विक्रम सैनी

मीरापुर- प्रशांत गुर्जर

सिवालखास- मनेंद्र पाल सिंह

सरदना- संगीत सोम

अतरौली- संदीप सिंह 

साहिबाबाद- सुनील शर्मा

धौलाना- धर्मेश

नॉएडा- पंकज सिंह

सिकंदरबाद- लक्ष्मीराज सिंह

बुलन्दशहर- प्रदीप चौधरी

सायना- देवेंद्र चौधरी

ख़ुर्जा- मीनाक्षी सिंह

बरौली- जयबीर सिंह

कोल- अनिल पराशर

गाजियाबाद- अतुल गर्ग

लोनी- नंदकिशोर गुर्जर

साहिबाबाद- सुनील शर्मा

चरथावल- सपना कश्यप

मुरादनगर- अजीत पाल त्यागी

गोरखपुर शहर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी चुनाव को लेकर पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैदान में उतरने की घोषणा कर दी थी। पार्टी ने उन्हें गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सिराथू से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि पिछले 5 वर्षों में गुंडाराज पर योगी सरकार ने नकेल कसा है और यूपी को गुंडाराज और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है। इसके साथ ही यूपी में एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। तमाम बातों को देखते हुए यह चुनाव बीजेपी के लिए बेहद अहम् होने वाला है।  

Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...