आपके लाल को कोवैक्सीन का टीका बचायेगा ओमेक्राॅन की काली नजरों से : सारिका



-2022 की शुरूआत करें किशोर कोवैक्सीन सुरक्षा चक्र के साथ, सारिका का किशोर वैक्सीन जागरूकता कार्यक्रम

भोपाल। बचपन में बुरी नजरों से बचाने के लिये आपके द्वारा अपने बच्चों के चेहरे पर लगाये गये काले टीके के पन्द्रह बरस बाद अब कोविड के वायरस की काली नजरों से बचाने कोवैेक्सीन का टीका लगवाने आपकी बारी आ गई है। किशोर वैक्सीन जागरूकता कार्यक्रम में विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने यह बात कही।

नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका ने कहा कि जिस प्रकार आपने अपने बच्चे को डीटीपी, पोलियो , खसरा आदि से बचाव के लिये टीके बिना किसी संकोच के लगवा कर इन बीमारियों से बच्चे का बचाव किया उस ही कड़ी में अब कोवेक्सीन की बारी है। 28 दिन के अंतर पर लगने वाली दो डोज में से पहली के लिये पंजीयन आरंभ हो चुका है तथा 15 से 18 साल के बच्चों के लिये 3 जनवरी से स्कूलों में इसके लगने की शुरूआत हो रही है। टीके के प्रति संकोच या डर का जबाब देते हुये सारिका ने जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि जिस प्रकार व्यस्क आबादी 2021 में स्वयं वैक्सीन लगवा कर कोविड के घातक प्रभाव से बचाव कर पा रही हैं उस ही प्रकार 2022 में  किशोरों को सुरक्षाचक्र देने की बारी आ चुकी है। इसके लिये बच्चों के पालक कोविन पोर्टल पर पंजीयन करायें और बच्चे को नाश्ता या भोजन करवा कर स्कूल भेजें। सारिका ने कार्यक्रम में पपेट की मदद से संदेश दिया कि देर मत कीजिये। ओमिक्राॅन का फैलाव जारी है।



खास बातें :

1- बच्चे को नाश्ता या भोजन करवा कर आधार कार्ड के साथ स्कूल भेजें।

2- बच्चे को माता-पिता में से किसी एक के नम्बर की जानकारी देनी होगी।

3- टीका लगवाने के लिये अलग से सहमति पत्र की जरूरत नहीं है।

4- टीके के लिये पंजीयन पालकों या बच्चे को ही कराना होगा।

Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन