मानदेय में बढ़ोतरी पर आशा कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों में खुशी की लहर



-मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकित्सा मंत्री का विभा ने जताया आभार

भोपाल। राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश की 75000 आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगी पर्यवेक्षकों  के मानदेय एवं भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे प्रदेशभर की आशा कार्यकर्ताओं एवं सहयोगी पर्यवेक्षकों में नए साल की खुशी दोगुनी हो गई है। मप्र आशा ऊषा कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा श्रीवास्तव ने राज्य सरकार द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की डायरेक्टर सुश्री प्रियंका दास,  राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संचालक पंकज शुक्ला एवं  डिप्टी डायरेक्टर (आशा) शैलेन्द्र साकल्ले का आभार जताया है। विभा श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के इस आदेश से आशा कार्यकर्ताओं एवं सहयोगी पर्यवेक्षकों में नए साल की खुशी की लहर और बढ़ गई है। शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संचालक पंकज शुक्ला ने बढ़ोतरी के आदेश की प्रति एनआरएचएम में मप्र आशा ऊषा कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव को दिया। इस अवसर पर मप्र आशा ऊषा कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर संगठन की भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष कविता सैनी, भोपाल शहर जिला अध्यक्ष मनीषा राजपूत, भोपाल जिला सचिव अनीशा खान, उपाध्यक्ष जोया खान, सचिव किरण, ममता नागर समेत भोपाल की सभी पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी की सदस्य उपस्थित थी। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की डायरेक्टर सुश्री प्रियंका दास, संचालक पंकज शुक्ला को गुलदस्ता भेंट कर सरकार के निर्णय पर आभार जताया।



Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन