Skip to main content

पोस्को और अदाणी ने इंटीग्रेटेड स्टील मिल के लिए समझौता पर हस्ताक्षर किए



• कार्बन कटौती की आवश्यकताओं के जवाब में उच्च-ग्रेड स्टील बाजार की स्थिति को मजबूत करने और क्षमता बढ़ाने हेतु व्यापक सहयोग के लिए समझौता।
• सभी क्षेत्रों जैसे इंटीग्रेटेड स्टील मिल, कच्चा माल, अक्षय ऊर्जा, हाइड्रोजन, लॉजिस्टिक्स, और अन्य व्यवसायों में समूह-स्तरीय सहयोग।

अहमदाबाद। पोस्को और अदाणी ग्रुप गुजरात के मुंद्रा में हरित, पर्यावरण-अनुकूल इंटीग्रेटेड स्टील मिल की स्थापना के साथ-साथ अन्य व्यवसायों सहित व्यापार सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए सहमत हुए हैं। इसके लिए 5 अरब अमेरिकी डॉलर तक का निवेश होने का अनुमान है। पोस्को और अदाणी के बीच हस्ताक्षरित गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन, कार्बन कटौती की आवश्यकताओं के जवाब में अक्षय ऊर्जा, हाइड्रोजन और लॉजिस्टिक्स जैसे विभिन्न उद्योगों में समूह व्यापार स्तर पर आगे सहयोग करने का इरादा रखता है।दोनों पक्ष सहयोग करने और प्रत्येक कंपनी की तकनीकी, वित्तीय और परिचालन शक्तियों का लाभ उठाने के लिए विभिन्न विकल्पों की जांच कर रहे हैं। इस सहयोग में पोस्को की अत्याधुनिक तकनीक और अग्रणी आरएंडडी क्षमता के आधार पर मुंद्रा, गुजरात में एक संयुक्त इंटीग्रेटेड स्टील मिल का मूल्यांकन शामिल है। पोस्को और अदाणी, दोनों भागीदारों की स्थिरता और ऊर्जा दक्षता के लिए ईएसजी प्रतिबद्धताओं के अनुरूप अक्षय ऊर्जा संसाधनों और हरित हाइड्रोजन का उपयोग करने का इरादा रखते हैं।

पोस्को के सीईओ श्री जियोंग-वूचोई ने कहा कि “पोस्को और अदाणी, स्टील और पर्यावरण-अनुकूल व्यवसाय में शानदार तालमेल बनाने में सक्षम हैं, जिसके लिए स्टील निर्माण मेंपोस्को की अत्याधुनिक तकनीक और ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचे में अदाणी की विशेषज्ञता की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मुझे उम्मीद है कि यह सहयोग भारत और दक्षिण कोरिया के बीच एक अच्छा और टिकाऊ व्यापार सहयोग मॉडल साबित होगा।”

1988 में स्थापित अदाणी ग्रुप, भारत में विविध व्यवसायों का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला पोर्टफोलियो है, जिसकी रुचि लॉजिस्टिक्स (बंदरगाह, हवाई अड्डे, शिपिंग और रेल), संसाधन, बिजली उत्पादन और वितरण, अक्षय ऊर्जा, गैस और बुनियादी ढांचे, और अन्य क्षेत्रों में है। अदाणी ने हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा कंपनी बनने और भविष्य में हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश योजना की घोषणा की है।

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन श्री गौतम अदाणी ने कहा कि, हमें स्टील उत्पादन और कार्बन कटौती में दुनिया के सबसे कुशल और उन्नत स्टील निर्माता, पोस्को के साथ साझेदारी की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह साझेदारी भारत कीमैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री के विकास और भारत सरकार द्वारा संचालित आत्मनिर्भर भारत योजना में योगदान देगी। यह हरित व्यवसायों में भारत की स्थिति को मजबूत करने में भी मदद करेगी।

पोस्को भारत में पोस्को-महाराष्ट्र का परिचालन करता है, जो सबसे उन्नत ऑटोमोटिव स्टील आपूर्तिकर्ता के रूप में माना जाने वाला 1.8 मिलियन टन का कोल्ड रोल्ड और गैल्वेनाइज्ड मिल है। इसके अलावा, पोस्को पुणे, दिल्ली, चेन्नई और अहमदाबाद में चार प्रसंस्करण केंद्र भी संचालित करता है। यह उम्मीद की जाती है कि पोस्को और अदाणी के बीच यह व्यापारिक सहयोग भारतीय स्टील इंडस्ट्री में प्रमुख भागीदारी तालमेल प्रस्तुत करेगा।

पोस्को के बारे में

पोस्को दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा स्टील उत्पादक है, और लगातार 12 वर्षों से 'द वर्ल्ड्स मोस्ट कॉम्पिटिटिव स्टीलमेकर' के रूप नामांकित है। पोस्कोकी मौजूदगी व्यापार, बुनियादी ढांचे, ईवी सामग्री, रसायन और ऊर्जा जैसे गैर-स्टील क्षेत्रों में है। पोस्को ने हाल ही में 2050 तक कार्बन न्यूट्रल होने की घोषणा की है, और उत्पादन से लेकर अनुप्रयोग तक हाइड्रोजन आपूर्ति श्रृंखला में सक्रिय रूप से शामिल होने के साथ-साथ इसकी योजना धीरे-धीरे अपने उत्पादन को हाइड्रोजन-आधारित स्टील निर्माण में बदलने की है। अधिक जानकारी के लिए www.posco.com देखें। 

अदाणी ग्रुप के बारे में

अदाणी ग्रुप भारत में विविध व्यवसायों का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला पोर्टफोलियो है, जिसमें लॉजिस्टिक्स (बंदरगाह, हवाई अड्डे, रसद, शिपिंग और रेल), संसाधन, बिजली उत्पादन और वितरण, अक्षय ऊर्जा, गैस और इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रो (वस्तुएं, खाद्य तेल, खाद्य उत्पाद, कोल्ड स्टोरेज और अनाज सिलोस), रियल एस्टेट, सार्वजनिक परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर, उपभोक्ता वित्त एवं रक्षा, और अन्य क्षेत्र शामिल हैं। अदाणी ग्रुप का मुख्यालय अहमदाबाद, भारत में है। अदाणी अपनी सफलता और नेतृत्व की स्थिति का श्रेय 'राष्ट्र निर्माण' और 'अच्छाई के साथ विकास' के अपने मूल दर्शन को देते हैं, जो सतत विकास के लिए एक मार्गदर्शक सिद्धांत है। अदाणी ग्रुप स्थिरता, विविधता और साझा मूल्यों के सिद्धांतों के आधार पर अपने सीएसआर कार्यक्रमों के ज़रिये पर्यावरण की रक्षा और समुदायों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। अधिक जानकारी के लिए www.adani.com देखें।



Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...