भोपाल। बॉलीवुड जाने माने निर्देशक विट्ठल वेटूरकर की "द क्लू" हिंदी वेब सीरीज का प्रीमियर 25 फरवरी से हंगामा प्ले अवं मैक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म में किया जा रहा है। विट्ठल जी ने बताया कि ऐसीएच एंटरटेनमेंट प्र.लिमि .मुंबई प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज में 6 एपिसोड देखने को मिलेगा। इस वेब सीरीज को प्रोडूस किया है। अमित सी हिंदोचा कोप्रोडूसर है दर्शन जटानिआ. स्टार कास्ट है बॉलीवुड के चर्चित चेहरे अमित डोलावत, राहुल जैन, राज कापसे, कल्याण जेना, अंकिता परमार, छत्तीसगढ़ दुर्ग के कलाकार कुलविंदर चाने है जो बहुत से धारावाहिक में दिखाई दिए है। इस वेबसीरीज के कैमरे में कमाल दिखाया है अजय आर्या ने, इसके सारे एपिसोड आपको हंगामा प्ले अवं मैक्स प्लेयर, ओटीटी प्लेटफार्म में 25 फ़रवरी से देखे जा सकते हैं ! इसके पहले विट्ठल जी ने हिंदी फिल्म ,वेब सीरीज एवं हिंदी के बेहतरीन एल्बम में चर्चित कलाकारों को चांस भी दिया है।
भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता माल
Comments