"द क्लू "वेब सीरीज का प्रीमियर 25 फरवरी को



भोपाल। बॉलीवुड जाने माने निर्देशक विट्ठल वेटूरकर की "द क्लू" हिंदी वेब सीरीज का प्रीमियर 25 फरवरी से  हंगामा प्ले अवं मैक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म में किया जा रहा है। विट्ठल जी ने बताया कि ऐसीएच एंटरटेनमेंट प्र.लिमि .मुंबई  प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज में 6 एपिसोड देखने को मिलेगा। इस वेब सीरीज को प्रोडूस किया है। अमित सी हिंदोचा कोप्रोडूसर है दर्शन जटानिआ. स्टार कास्ट है बॉलीवुड के चर्चित चेहरे अमित डोलावत, राहुल जैन, राज कापसे, कल्याण जेना, अंकिता परमार, छत्तीसगढ़ दुर्ग के कलाकार कुलविंदर चाने है जो बहुत से धारावाहिक में दिखाई दिए है। इस वेबसीरीज के कैमरे में कमाल दिखाया है अजय आर्या ने, इसके सारे एपिसोड आपको हंगामा प्ले अवं मैक्स प्लेयर, ओटीटी प्लेटफार्म  में 25 फ़रवरी से देखे जा सकते हैं ! इसके पहले विट्ठल जी ने हिंदी फिल्म ,वेब सीरीज एवं हिंदी के बेहतरीन एल्बम में चर्चित कलाकारों को चांस भी दिया है।



Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन