भोपाल। बॉलीवुड जाने माने निर्देशक विट्ठल वेटूरकर की "द क्लू" हिंदी वेब सीरीज का प्रीमियर 25 फरवरी से हंगामा प्ले अवं मैक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म में किया जा रहा है। विट्ठल जी ने बताया कि ऐसीएच एंटरटेनमेंट प्र.लिमि .मुंबई प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज में 6 एपिसोड देखने को मिलेगा। इस वेब सीरीज को प्रोडूस किया है। अमित सी हिंदोचा कोप्रोडूसर है दर्शन जटानिआ. स्टार कास्ट है बॉलीवुड के चर्चित चेहरे अमित डोलावत, राहुल जैन, राज कापसे, कल्याण जेना, अंकिता परमार, छत्तीसगढ़ दुर्ग के कलाकार कुलविंदर चाने है जो बहुत से धारावाहिक में दिखाई दिए है। इस वेबसीरीज के कैमरे में कमाल दिखाया है अजय आर्या ने, इसके सारे एपिसोड आपको हंगामा प्ले अवं मैक्स प्लेयर, ओटीटी प्लेटफार्म में 25 फ़रवरी से देखे जा सकते हैं ! इसके पहले विट्ठल जी ने हिंदी फिल्म ,वेब सीरीज एवं हिंदी के बेहतरीन एल्बम में चर्चित कलाकारों को चांस भी दिया है।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments