एक-एक वोट होती जीत-हार, चलो रे वोट देने भैया- सारिका घारू



मतदान होगा 3 बजे समाप्त इसलिये समय का रखें ध्यान
राज्य निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन  में जागरूकता कार्यक्रम

भोपाल। 25 जून को ग्राम सरकार बनाने के लिये आपके कीमती वोट देने की घड़ी आ गई है। इन चुनावों में किसी पद के लिये मतदाताओं की संख्या कम होने से जीत-हार में एक-एक सही वोट का महत्व होता है। इसलिये हम चलो रे चलो वोट देने भैया का आव्हान आज राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एम्बेसडर सारिका घारू ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया।

सारिका ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह एवं सचिव राकेश सिंह के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम कर रही हैं। सारिका ने ग्राम के मोहल्ले में रैली के रूप में चलते हुये गीत के माध्यम से बापू, अम्मा, भौजाई से कहा कि अब सोच समझ कर वोट देने की बारी आई है। सभी को अपना अधिकार जानकर बिना किसी दबाब के सही प्रत्याशी को चुनना चाहिये।

सारिका ने डमी मतपत्र की मदद से ठप्पा लगाने का सही तरीका बताया । इसमें मतपत्र को सही तरीके से मोड़ने का महत्व बताया।  इसके साथ ही नोटा की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में बताया कि चार रंग के मतपत्र से मतदान सुबह सात बजे आरंभ होकर दोपहर 3 बजे समाप्त हो जायेगा। इसलिये घर के काम बाद में करने और मतदान पहले करने की सलाह दी।

Comments

Popular posts from this blog

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन के लिए विशेष सत्र आयोजित