भव्य भगवा यात्रा में शामिल होंगी शहर की 20 टोलियां



19 मार्च को डीआईजी बंगला चौराहा से धूमधाम से निकलेगी भगवा यात्रा 

भाेपाल। हिंदू नववर्ष, गुड़ी पाड़वा और चैतीचांद पर्व के उपलक्ष्य में इस वर्ष जागृत हिंदू मंच के बैनर तले विशाल भगवा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में पूरे शहर  से 20 से ज्यादा टोलियां शामिल होंगी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार अयोध्या में इस वर्ष होने वाले निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे तथा नव वर्ष के आगमन का का धूम धाम से स्वागत किया जायेगा यात्रा के लिए मंच लगभग दो माह से तैयारियां कर रहा है। मंच के मार्गदर्शक डाॅ. दुर्गेश केसवानी ने बताया कि आयोजन के पूर्व मंच ने लोगों में जागरूकता के लिए कई बैठकें की हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा के साथ जुड़ सकें। मंच द्वारा यात्रा के पूर्व सिंधी कालोनी मंदिर, ईदगाह हिल्स, मरघटिया मंदिर शाहजनाबाद, छोला दशहरा मैदान, संजय नगर, वाजपेयी नगर मल्टी, टीला जमालपुरा, 11 नंबर स्थित साईंबाबा बोर्ड पर बैठक कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है। 


भगवा यात्रा का यह रहेगा मार्ग : 


केसवानी ने बताया कि मंच द्वारा यह पहला बड़ा आयोजन किया जा रहा है। यात्रा का प्रारंभ डीआईजी बंगला चौराहे से होगा, यहां से यात्रा काजी केंप, सिंधी कालोनी, भोपाल टाकीज, लक्ष्मी टाकीज से होते हुए भवानी चौक, कर्फ्यू वाली माता के मंदिर पहुंचेगी फिर यात्रा यहां से कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए रोशनपुरा चौराहा जायेगी। वहा से मालवीय नगर, एमवीएम कालेज होते हुए खटलापुरा राम मंदिर पर जाकर भव्य आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ यात्रा का समापन होगा।
जागृत हिंदू मंच के संयोजक सुनील जैन एडवोकेट ने सकल हिंदू समाज को आवाहन किया है की वह अधिक से अधिक संख्या में यात्रा मैं सम्मलित होकर हिंदू नव वर्ष का स्वागत भगवान श्री राम जी के जयकारों के साथ करें।जागृत हिंदू मंच द्वारा इसके पूर्व भी शहर भर के मंदिरों में महाआरती और रक्तदान शिविर सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन