-राधा-कृष्ण और गोपियों की थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
-मटकियों, फूलों से सजाकर रूफ टॉप को दिया गोकुल/वृन्दावन सा स्वरुप
भोपाल। आस्था महिला परिषद् द्वारा संयुक्त रूप रूप से शाखा अध्यक्ष ललित मन्या जैन के घर पर होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम राधा- कृष्ण और गोपियों की थीम पर आयोजित किया गया जहां बहुत ही खुशनुमा, रंग और मस्ती भरे माहौल में होली स्नेह मिलन में गुलाल के साथ फूलों की होली खेलकर उत्सव मनाया गया। रूफ टॉप को रंग-बिरंगे फूलों से भरे हुए पौधों, मटकियों, मिट्टी से बने सजावटी आइटम्स से गोकुल धाम का रूप दिया गया वहीं झूले को भी फूलों से सजाकर राधा-कृष्ण को बिठाया गया। कृष्ण के रूप में राखी जैन ने अपनी नटखट अदाओं से राधा और गोपियों का मन मोह लिया तो राधा के रूप में ललित मन्या ने सज धज कर पूरे टशन में आयी गोपियों के संग बरसाने की लठ मार होली खेलकर मथुरा-वृन्दावन को साकार रूप प्रदान किया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि सीमा जैन ने रंगों पर आधारित तम्बोला और अन्य क्रिएटिव गेम्स खिलाये तो वहीं होली तथा कृष्ण लीला के गीतों पर सभी ने ठुमके भी लगाए। अपने-अपने घरों से बनाकर लाये गए विभिन्न सुस्वादु पकवानों ने उत्सव को भव्य और रसीला रूप प्रदान कर दिया। इस अवसर पर सभी ने पूर्ण आंनद, उत्साह और उल्लास पूर्वक भाग लिया और स्नेह, प्यार तथा अपनत्व के रंग बरसाते हुए आने वाले नए कार्यक्रमों की रूप रेखा बनायी तथा अध्यक्ष ने सदस्यों को उनकी ज़िम्मेदारियों से अवगत कराया। उपस्थित सभी राधा रानियां कृष्ण की ऐसी दीवानी हुईं कि उनके साथ नृत्य करने के लिए समय कम पड़ गया।
सभी ने एक साथ स्वादिष्ट भोजन का आंनद लेते हुए फोटोग्राफ़ी कर सुखद यादों को ह्रदय के साथ-साथ कैमरे में कैद कर लिया। इस अवसर पर ललित मन्या जैन, राखी जैन, प्रतिभा टोंग्या, सुनीता जैन, दिशा जैन, हेमलता जैन रचना, जयंती जैन, शालिनी तारण, सीमा जैन, सुषमा जैन, सपना जैन, आराधना जैन, पूनम जैन, शैफाली जैन, कृष्णा जैन, रजनी जैन, शशि जैन, शोभा हाथीशाह, अनीता जैन, निधि जैन, नंदा जैन, पूनम जैन, शालिनी जैन, ऋतु जैन, नीति जैन, प्रेमलता जैन, रीना जैन, रीता जैन, वैशाली, योगिता, मधु, कल्पना चौधरी, अंजू नायक, अर्पणा, सोनाली, गुणमाला जैन सहित अन्य सदस्यों ने होली स्नेह मिलन में अपनी सहभागिता प्रदान की।
Comments