कानपुर। नगर की जानीमानी संस्था श्यामार्चन फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं पवन होली के उपलक्ष्य में एक शानदार काव्यगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
श्यामार्चन फाउंडेशन संस्था के संस्थापक डा.प्रदीप अवस्थी द्वारा आयोजित इस भव्य काव्यगोष्ठी में देश की जानीमानी वरिष्ठ साहित्यकार डा.गीता चौहान, डा.नारायणी शुक्ला, डा.राधा वाक्या, डा.प्रमिला पांडे, डा.कमलेश शुक्ला, गीता द्विवेदी, प्रतीक्षा तिवारी, अनीता मौर्य, अजीत सिंह राठौर, राजीव मिश्रा, के साथ एंय साहित्यकार भी उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर श्यामार्चन फाउंडेशन संस्था द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ गीता चौहान को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया भी किया गया। काव्य गोष्ठी के दौरान श्यामार्चन फाउंडेशन संस्था के संस्थापक डॉ प्रदीप अवस्थी एवं सचिव रेखा अवस्थी ने साहित्यकार प्रतीक्षा तिवारी के जन्मदिन को भी एक अनूठा स्वरूप प्रदान किया। काव्यगोष्ठी में सभी कवियों ने एक से बढ़कर एक अपनी कविताओं से उपस्थित साहित्यकारों एवं अन्य परिजनों को कविता के रस में सराबोर कर दिया।
Comments