इंदौर। अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्था जन परिषद के इंदौर चैप्टर के अध्यक्ष अभिमन्यु शुक्ला की छत पर संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी एनके त्रिपाठी ने समाजसेवी श्रीमती वीणा पाण्डेय को जन परिषद के वूमेन विंग के इंदौर सिटी चैप्टर के अध्यक्ष के व्यवहार का व्यवहार किया है । ज्ञात रहे जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 34 वर्षों से सामाजिक एवं कार्यकारी कार्यों में सक्रिय होने के साथ-साथ, कई ऐतिहासिक एवं प्रासंगिक संदर्भ ग्रंथों का प्रकाशन कर चुकी है। पर्यावरण पर नौ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किए गए हैं। है। संस्थान के इस समय पूरे देश में 200 से अधिक एवं विदेशो में 6 अध्याय बन गए हैं। उन लोगों को अलंकृत संस्थान है जो रचनात्मक एवं सामाजिक सुधार के कार्यों को प्रतिबद्धरूप दे रहे हैं।मानव संस्था, सामाजिक एवं राष्ट्रीय दृष्टिकोण का मुख्य आधार है। श्रीमति वीणा पाण्डेय के इस मनोनयन पर वैशाली शर्मा, अल्का सानी, अलका भार्गव, श्रेष्ठा गोयल, सुनीता पाटीदार, सुरुचि मल्होत्रा, अनीता मित्तल, मोनिका सोनी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।
मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...
Comments