साहित्यकार मधु सक्सेना को कुसुम कुमारी जैन वरिष्ठता सम्मान



-हिंदी लेखिका संघ का 28 वाँ वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित

भोपाल। मध्यप्रदेश से नाता रखने वाली देश की जानीमानी साहित्यकार, कवियत्री एवं लेखिका श्रीमती मधु सक्सेना को इस वर्ष का मध्यप्रदेश हिंदी लेखिका संघ का प्रतिष्ठित सम्मान  कुसुम कुमारी जैन वरिष्ठता सम्मान प्रदान किया गया है। मध्यप्रदेश हिंदी लेखिका संघ द्वारा मानस भवन भोपाल में आयोजित 28वें वार्षिक सम्मान समारोह और कृति पुरस्कार समारोह के भव्य आयोजन में मधु सक्सेना को यह सम्मान प्रदान किया गया। 

इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शीला दाहिमा, सारस्वत अतिथि प्रो.सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि डॉ रामबल्लभ आचार्य, मध्यप्रदेश हिंदी लेखिका संघ की अध्यक्ष कुंकुम गुप्ता और  अध्यक्षता डॉ नुसरत मेहंदी ने की थी।

Comments