क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला परिवार ने मनाया होली पर्व


भोपाल। होली भारत के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय उत्सवों में से एक है। यह त्यौहार पूरे भारतवर्ष के कई शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जाता है, इसलिए इसमें आनंद और रोमांच के बहुत अधिक अवसर होते हैं। क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला परिवार द्वारा भी पारंपरिक तरीके से होली मनाई गई। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने पारंपरिक फाग गाकर, एक दूसरी को अबीर गुलाल कब्जे वाले फूलो की होली खेली और एक दूसरी को बधाइयां दी। इस अवसर पर क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला के अध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि सभी पारंपरिक तरीकों से ढोलक, झाल और मंजीरे के साथ फाग गीत गाकर खूब आनंद लिया। यह आपसी प्रेम और सौहार्द का पर्व है। इस अवसर पर आरती सिंह चौहान, पूनम कुलकर्णी, वी कुशवाह, शशि सिंह, छाया राठौर, भावना शर्मा, साधना शर्मा, गीता अग्रवाल, नीता गुप्ता, श्रीमती सोमवंशी, श्रीमती परमार, रश्मि, उषा पंचोली, कृष्णा, सरजू राठौर, सुषमा सहित अन्य महिलाओं के सहयोग से आयोजन सफल रहा।

Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट