भोपाल। होली भारत के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय उत्सवों में से एक है। यह त्यौहार पूरे भारतवर्ष के कई शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जाता है, इसलिए इसमें आनंद और रोमांच के बहुत अधिक अवसर होते हैं। क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला परिवार द्वारा भी पारंपरिक तरीके से होली मनाई गई। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने पारंपरिक फाग गाकर, एक दूसरी को अबीर गुलाल कब्जे वाले फूलो की होली खेली और एक दूसरी को बधाइयां दी। इस अवसर पर क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला के अध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि सभी पारंपरिक तरीकों से ढोलक, झाल और मंजीरे के साथ फाग गीत गाकर खूब आनंद लिया। यह आपसी प्रेम और सौहार्द का पर्व है। इस अवसर पर आरती सिंह चौहान, पूनम कुलकर्णी, वी कुशवाह, शशि सिंह, छाया राठौर, भावना शर्मा, साधना शर्मा, गीता अग्रवाल, नीता गुप्ता, श्रीमती सोमवंशी, श्रीमती परमार, रश्मि, उषा पंचोली, कृष्णा, सरजू राठौर, सुषमा सहित अन्य महिलाओं के सहयोग से आयोजन सफल रहा।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments