विधानसभा चुनाव में जीत के लिए महाकाल की शरण में सज्जन



पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा मंदसौर तथा उज्जैन में पालकी में हुए शामिल

भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ की पालकी यात्रा में सम्मिलित हुए तथा भगवान का पूजन कर पालकी को लेकर आगे बड़े। श्रावण के अंतिम सोमवार के अवसर पर पशुपतिनाथ जी की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्त सम्मिलित हुए । मंदसौर जिला कांग्रेस की ओर से पालकी यात्रा का स्वागत किया गया जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मुख्य रूप से सम्मिलित हुए । भगवान पशुपतिनाथ का पूजन करते समय मंदिर के पुजारी की ओर से श्री वर्मा को आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए विजय चिन्ह प्रदान किया तथा आशीर्वाद दिया।

जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, बहनों ने बांधी राखी

पूर्व मंत्री श्री वर्मा का उज्जैन से निकलते ही अलग-अलग जगह पर कार्यकर्ताओं ने रास्ते में रोककर भव्य स्वागत किया। उन्हेल, जावरा, नागदा तथा मंदसौर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से श्री वर्मा का स्वागत किया। जावरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री वर्मा का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया, मंदसौर में गेस्ट हाउस पर श्री वर्मा के पहुंचने पर हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उनका स्वागत किया। मंदसौर में ही महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने श्री वर्मा को राखी बांधी।



महाकाल की सवारी में श्री वर्मा के साथ श्रीनिवास भी पहुंचे

पशुपतिनाथ की पालकी यात्रा में सम्मिलित होने के पश्चात श्री वर्मा उज्जैन पहुंचे, यहां वह सीधे रामघाट पहुंचे जहां बाबा महाकाल की सवारी का पालकी का पूजन किया। श्री वर्मा के साथ भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी भी पहुंचे। दोनों नेताओं ने बाबा महाकाल की पालकी का पूजन एवं दर्शन किया तथा कार्यकर्ताओं के साथ पालकी का स्वागत किया।

Comments