राजस्थान में 34 माह में गौ तस्करी और हत्या की 444 घटनाएं



जयपुर । राजस्थान में शेखावाटी साहित्य संगम के दूसरे दिन अक्टूबर 2020 से अगस्त 2023 के बीच गोवंश हत्या की घटनाओं पर एक रिपोर्ट जारी की गई है। मेजर सुरेंद्र पूनिया और सेवानिवृत्त बीएसएफ अधिकारी मदन सिंह राठौड़ की मौजूदगी में विश्व संवाद केंद्र जयपुर की ओर से यह रिपोर्ट जारी की गई है । 34 महीने में  गोहत्या की 444 घटनाओं का 72 पेज की इस रिपोर्ट में सिलसिलेवार ब्यौरा दिया गया है। इस रिपोर्ट में खास बात यह है कि इस रिपोर्ट के साथ सभी घटनाओं के संदर्भ स्रोत भी संलग्न हैं। तस्वीरें तथा समाचार कटिंग भी इसमें संलग्न हैं। विश्व संवाद केंद्र के अभिलेखागार प्रमुख दीप कुमार के निर्देशन में यह रिपोर्ट बनाई गई है।

सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए : दीप कुमार 

अभिलेखागार प्रमुख ने कहा कि वीएसके ने इस तथ्य को सामने लाने की कोशिश की है कि आज पशु तस्कर बेसहारा लोगों के साथ-साथ घरेलू और गौशालाओं में पलने वाली गायों को भी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को नीतियां और प्रशासन रणनीति बनाकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि गौ तस्करी पूर्णतः अवैध एवं असंवैधानिक है, ऐसी घटनाएं न केवल आम लोगों के विश्वास और रोजगार को नुकसान पहुंचाती हैं  बल्कि संगठित आपराधिक समूहों को कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाकर अराजक स्थिति पैदा करती हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर, गौ तस्करी से प्राप्त धन को केवल असामाजिक गतिविधियों पर ही खर्च किया जाता है, इसलिए गौ तस्करी रोकने के लिए सभी को एक साथ संगठित होना पड़ेगा।


Comments