जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर में सटे कानोता थाना क्षेत्र में एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की हत्या कर उसके को सड़क किनारे फेंक दिया। महिला की पहचान छिपाने के लिए हत्या के बाद शव को आग लगाकर जला दिया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची कानोता थाना पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए है।
बस्सी एसीपी फूलचन्द मीना ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे कानोता के पापड़ गांव में सड़क किनारे महिला की अधजली लाश मिली है। अधजला शव पड़ा देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कानोता थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में महिला की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए शव को जलाना सामने आया है। मृतका की उम्र करीब 25 साल है। आधा चेहरा जलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
एसीपी फूलचन्द ने बताया कि किसी ओर जगह महिला की हत्या की गई है। महिला को मारने के बाद शव को नायलॉन के कपड़े में बांधा गया था। देर रात किसी वाहन के जरिए शव को ठिकाने लगाने के लिए पापड़ गांव में सुनसान जगह लेकर आई गई। सड़क किनारे शव को फेंककर डीजल-पैट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। शव को आग लगाकर जलते देखकर हत्यारे फरार हो गए। महिला की अधजली लाश का आधा चेहरा जलने से बच गया है, उसके लेफ्ट साइड चेहरे पर मस्सा है। पुलिस मृतका की पहचान के साथ हत्यारों की भी तलाश कर रही है।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments