महिला का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी



जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर में सटे कानोता थाना क्षेत्र में एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की हत्या कर उसके को सड़क किनारे फेंक दिया। महिला की पहचान छिपाने के लिए हत्या के बाद शव को आग लगाकर जला दिया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची कानोता थाना पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए है। 
बस्सी एसीपी फूलचन्द मीना ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे कानोता के पापड़ गांव में सड़क किनारे महिला की अधजली लाश मिली है। अधजला शव पड़ा देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कानोता थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में महिला की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए शव को जलाना सामने आया है। मृतका की उम्र करीब 25 साल है। आधा चेहरा जलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
एसीपी फूलचन्द ने बताया कि किसी ओर जगह महिला की हत्या की गई है। महिला को मारने के बाद शव को नायलॉन के कपड़े में बांधा गया था। देर रात किसी वाहन के जरिए शव को ठिकाने लगाने के लिए पापड़ गांव में सुनसान जगह लेकर आई गई। सड़क किनारे शव को फेंककर डीजल-पैट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। शव को आग लगाकर जलते देखकर हत्यारे फरार हो गए। महिला की अधजली लाश का आधा चेहरा जलने से बच गया है, उसके लेफ्ट साइड चेहरे पर मस्सा है। पुलिस मृतका की पहचान के साथ हत्यारों की भी तलाश कर रही है।

Comments