भारतीय टीम 100 के पार, कोहली और केएल राहुल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी



अहमदाबाद | क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. भारतीय टीम लगातार दस मैच जीतकर फाइनल मैच में उतरी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आठ मैच जीते हैं. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था. भारत की निगाहें तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर है. टीम इंड‍िया 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप का ख‍ताब जीत चुकी है. वहीं, कंगारू टीम वनडे वर्ल्ड कप में 5 बार ख‍िताब जीती है.

16 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन है. विराट कोहली 34 और केएल राहुल 10 रन पर खेल रहे हैं.

14 ओवर्स समाप्त

14 ओवरों में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 94 रन है. विराट कोहली 30 और केएल राहुल 7 रन पर खेल रहे हैं. कोहली और राहुल दोनों से ही बड़ी पारियों की आस है.

 पैट कमिंस ने दिया बड़ा झटका

श्रेयस अय्यर ने फाइनल मैच में निराश किया है. श्रेयस सिर्फ चार रन बना पाए. श्रेयस को पैट कमिंस ने विकेट के पीछे जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन है. भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए हैं. रोहित को ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 31 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाया है. भारत का स्कोर 10 ओवर्स में दो विकेट पर 80 रन है.


Comments