आस्था महिला परिषद द्वारा दीपावली मिलन का आयोजन



कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता शर्मा ने महिलाओं को दी कैंसर पर उपयोगी जानकारी

मनोरंजक गेम्स में महिलाओं ने जीते पुरस्कार, साकेत नगर जैन मंदिर में हुआ आयोजन 

भोपाल। आस्था महिला परिषद द्वारा आयोजित दीपावली मिलन का शानदार कार्यक्रम श्री 1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर साकेत नगर के सभागार में सानंद संपन्न हुआ। इस दिवाली मिलन कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह थी कि इस अवसर पर आस्था महिला परिषद् की अध्यक्ष ललित मन्या जैन ने महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के कैंसर पर जागरूकता हेतु कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता शर्मा को आमंत्रित किया जिन्होंने महिलाओं हेतु, महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए ही आयोजित इस आयोजन में बहुत ही सरल और सहज तरीके से विभिन्न तरह के कैंसर रोग, उनके लक्षण, पूर्व-परीक्षण, रोकथाम, उपचार, सावधानियां और समाधान आदि पर बेहद उपयोगी जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित महिलाओं की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि इस अवसर पर मज़बूत इच्छाशक्ति के बल पर कैंसर को हराकर अपनी जीवटता का परिचय देने वाली आर्किटेक्ट वर्षा जैन तथा व्यवसायी विशु जैन को सम्मानित करते हुए उनके अनुभवों से प्रेरणा ली कि जीवन में कितनी भी विषम परिस्थितियाँ क्यों न आ जाएँ, हमें हिम्मत व साहस के साथ सामना करते हुए पूरे आत्म विश्वास से डटे रहना चाहिए।



 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परिषद् की प्राँतीय अधिकारी हीरामणि जैन, वंदना जैन, संगीता चौधरी, पूर्व अध्यक्ष शोभा हाथीशाह, प्रतिभा टोंग्या, अतिथि हेमलता जैन, राजश्री जैन, सुचिता जैन, सोनिया गंगवाल, रिया जैन सहित आस्था परिषद् की समस्त सदस्यगण तथा समाज की अन्य महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ की। सीमा जैन ने मनोरंजक गेम्स खिलाकर सभी के उत्साह में वृद्धि की वहीं सौम्या जैन की फूलों, दीपक और सुन्दर रंगों से सजी रंगोली ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। बहुत ही मीठे और आत्मीय शब्दों के साथ मंचासीन अतिथियों का स्वागत तथा खूबसूरत मंच सञ्चालन राखी जैन ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति से पहले विजेताओं को पुरुस्कार वितरण के साथ परिषद् की अध्यक्ष ललित मन्या जैन ने अपनी सहयोगी सदस्यों सुनीता जैन, सुषमा जैन, दिशा जैन, मंजू जैन, कल्पना जैन, पूनम जैन,अपर्णा जैन आदि सहित सभी आगन्तुक बहनों का भावभीना आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सुस्वादु सहभोज हेतु आमंत्रित किया जिसका सभी बहनों ने मिलकर आनंद लेते हुए पंच दिवसीय प्रकाश पर्व की एक-दूजे को बधाईयां तथा शुभकामनायें देते हुए सहर्ष विदा ली।


Comments