भोपाल। दक्षिण पश्चिम विधानसभा से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी भगवान दास सबनानी ने प्रातः हनुमान मंदिर बरखेड़ी कला में पूजा अर्चना कर जनसंपर्क की शुरुआत की। इसके पश्चात बरखेड़ी कला प्रेम नगर, माधव नगर ,और बरखेड़ी खुर्द ,क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने श्री सबनानी का आतिशबाजी कर ,फूल माला पहनाकर, आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान श्री सबनानी भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता स्वर्गीय विचित्र कुमार सेन मामू के निवास पर पहुंचे जहां उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments