अटल जी के सपनों को साकार कर रहे प्रधानमंत्री: विष्णुदत्त शर्मा



भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, अटल जी ने सिखाया-दबावों के आगे झुकना नहीं 

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटलबिहारी वाजपेयी देश की राजनीति में एक सर्वस्वीकार नेता थे। स्व. अटलजी एक कुशल राजनेता के साथ अच्छे कवि, अच्छे पत्रकार भी थे। उनका व्यक्तित्व अटल है, कृतित्व अटल है, विचार अटल है। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि अटल बिहारी वाजपेई जी ने देश के सामने कई मार्ग प्रशस्त किए और उनके माध्यम से देश को दुनिया में नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया। स्व. अटल जी ने इस देश को गुड गवर्नेंस या सुशासन का कांसेप्ट दिया और उनकी सरकार ने सुशासन का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके द्वारा प्रस्तुत की गई सुशासन की संकल्पना को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार साकार कर रही है। स्व. अटलजी की जयंती पर मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं, श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को बंसल वन स्थित प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। 

 अटलजी के कामों को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री  

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि अटल जी जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार अगर बहुमत में होती, तो सबसे पहले में कश्मीर से धारा 370 हटाता । हमें गर्व है कि अटल जी के उस सपने और संकल्प को पूरा करने का काम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। एक वक्त था जब लोकसभा के अंदर हमारे दो सांसद होते थे। तब विपक्ष ने अटल बिहारी वाजपेई जी का मखौल उड़ाते हुए कहा था-अटल जी हम दो हमारे दो। लेकिन अटल जी विराट हृदय और मन बड़ा रखते थे। वो कहते थे- छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता। अटलजी ने अपनी शैली में लोकसभा में कहा था- समय बदलेगा, आपका घमंड चूर होगा और हम प्रचंड बहुमत के साथ लोकसभा में बैठेंगे। अटलजी के इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। आज केंद्र में भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार है, 12 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं तथा 5 राज्यों में एनडीए गठबंधन सरकारें हैं। श्री शर्मा ने कहा कि स्व. अटलजी ने बुनियादी ढांचे के महत्व को पहचानते हुए हर गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा देश में बेहतर सड़क संपर्क के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज योजनाएं शुरू की थीं। इसे आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार ने भारतमाला परियोजना, पीएम गति शक्ति जैसी योजनाएं लागू की हैं। श्री शर्मा ने कहा कि सूखा और बाढ़ जैसी आपदाओं से मुक्ति के लिए स्व. अटलजी ने नदियों को जोडऩे का विचार प्रतिपादित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसे आगे बढ़ाते हुए 44600 करोड़ से अधिक लागत वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ कर दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्व. अटलजी की सरकार ने 14 लाख स्व सहायता समूहों की स्थापना की थी। प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार लखपति दीदी और नमो ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं के माध्यम से इस काम को आगे बढ़ा रही है।   

सुशासन के लिए किए अनूठे प्रयास

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि सुशासन का अर्थ केवल विकास मात्र नहीं है, बल्कि यह प्रभावी, जिम्मेदार और लोक कल्याणकारी प्रशासन से संबंधित है। इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्वर्गीय अटल जी की सरकार ने 2003 में 91 वां संविधान संशोधन किया था। इसके तहत यह प्रावधान किया गया था कि मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या चुनकर आने वाले सांसदों की संख्या के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। श्री शर्मा ने कहा कि अटलजी की सरकार से पहले जनजातीय विकास की केवल बातें होती थीं। स्व. अटलजी की सरकार ने अलग जनजातीय मंत्रालय बनाकर आदिवासी भाई-बहनों के विकास के नए अध्याय की शुरआत की। प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार भी लगातार इस दिशा में कदम बढ़ा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि स्व. अटलजी ने मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस का कांसेप्ट दिया था, जिसे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने अपनी सरकार में भी अपनाया है। श्री शर्मा ने कहा कि स्व. अटलजी की सरकार ने सुशासन और पारदर्शिता के लिए वर्ष 2002 में फ्रीडम ऑफ इन्फॉर्मेशन एक्ट के माध्यम से देशवासियों को सूचना का अधिकार प्रदान किया था। गरीबों के कल्याण के लिए उनकी सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना वर्ष 2000 में शुरू की थी। इसे आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की है।  अटलजी ने सिखाया, दबाव के आगे झुकना नहीं ।

Comments