एमसीयू जिले व तहसील स्तर पर भी शुरु करेगा नवीन पाठ्यक्रम : कुलपति प्रो. सुरेश



भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र ही  जिले एवं तहसील स्तर पर अपने अध्ययन केंद्रों में नवीन पाठ्यक्रम शुरु किया जाएगा । इसके साथ ही आईटी की संस्थाओं को मीडिया के पाठ्यक्रम व मीडिया की संस्थाओं को आईटी के पाठ्यक्रम का प्रावधान आगामी सत्र से कर दिया जाएगा। ये कहना है विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो(डॉ) के.जी. सुरेश का । सागर संभाग के अध्ययन केंद्रों के लिए छतरपुर में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रदेश में 1500 से अधिक अध्ययन केंद्र हैं, जहां पर मीडिया एवं आईटी के पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं।
कुलपति प्रो.सुरेश ने कहा कि भोपाल में विश्वविद्यालय का खुद का 50 एकड़ का सर्वसुविधायुक्त भव्य नवीन परिसर है । इसके अतिरिक्त तीन अन्य कैंपस भी हैं । कार्यशाला में उन्होंने कहा कि राष्ट्रकवि पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी का चित्र संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के लिए अनिवार्य कर दिया गया है । प्रो. सुरेश ने कहा कि अध्ययन संस्थाओं को समृद्ध करने विश्वविद्यालय दृढ़ संकल्पित है। कार्यशाला में सागर संभाग के 125 से भी अधिक संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेश ने यह भी कहा कि प्रदेश में संचालित संस्थाओं को उत्कृष्ट संस्था के रुप में चिन्हित किया जाएगा । उसके लिए अलग से मापदंड निर्धारित किए जाएंगे । कार्यशाला में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, निदेशक, संबद्ध अध्ययन संस्थाएं डॉ. बबीता अग्रवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश पाठक और सहायक कुलसचिव विवेक शाक्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यशाला के पश्चात प्रो. सुरेश ने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया।

Comments