मावे का दो दिवसीय एग्जीबिशन 9-10 को भोजपुर क्लब में



महिला उद्यमियों द्वारा लाइफस्टाइल से जुड़े आइटम्स के लगाए जाएंगे स्टॉल

भोपाल। मध्यप्रदेश एसोसिएशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर द्वारा भोपाल स्थित भोजपुर क्लब में 2 दिवसीय एग्जीबिशन का आयोजन 9 और 10 जनवरी को किया जाएगा। जिसमें भोपाल और जबलपुर की महिला उद्यमियों द्वारा लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई चीजों की एग्जीबिशन लगाई जा रही है।
इस मौके पर एग्जीबिशन में ज्वेलरी, क्लॉथिंग, इंटीरियर डेकोरेशन, पेंटिंग, साड़ियां और विभिन्न प्रकार के आइटम के स्टॉल लगाए जाएंगे। मध्यप्रदेश एसोसिएशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर संस्था एमएसएमई के द्वारा मान्यता एवं सहयोग प्राप्त संस्था है। जिसकी प्रेसिडेंट अर्चना भटनागर, वाइस प्रेसिडेंट सतरूपा राबरा, चेयरपर्सन विनी राणा धीर एवं अनुपमा पालनिटकर, विशाखा श्रीवास्तव इसकी कोर मेंबर हैं ।
x

Comments