नयी दिल्ली । गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली पुलिस की सभी महिला टुकडियां हिस्सा लेंगी और नेतृत्व करेंगी। आईपीएस श्वेता के. सुगाथन 2023 के बाद एक बार फिर दिल्ली पुलिस दल का नेतृत्व करेंगी। वह आईपीएस किरण बेदी के बाद दिल्ली पुलिस दल का नेतृत्व करने वाली दूसरी महिला हैं।
दिल्ली पुलिस ने यहां जारी बयान में कहा है कि यहां यह उल्लेख करना उचित है कि 57 वर्षीय पुलिस अधिकारी एसआई किरण सेठी बैंड दल में मार्गदर्शक के रूप में शामिल होने के साथ ही सबसे भारी बैंड वाद्ययंत्र ले जाने के लिए स्वेच्छा से भाग लेंगी। इतिहास में यह पहली बार है कि दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस परेड में अपनी पूरी तरह से महिला परेड और बैंड दल के साथ भाग ले रही है।
बयान के मुताबिक परेड के लिए महिला स्टाफ का चयन पिछले वर्ष अप्रैल में शुरू हुआ और 350 महिला स्टाफ का चयन करने के बाद अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को अभ्यास किया गया। इसके बाद नवंबर से मुख्य ड्रिल प्रशिक्षक इंस्पेक्टर बिशन दास ठाकुर के मार्गदर्शन में नियमित रूप से परेड अभ्यास किया गया, जो पिछले 36 वर्षों से परेड टुकड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
Comments