3100 से ज्यादा कांग्रेसी भाजपा में हुए शामिल

 


कोरबा के बाद राजिम में लगे मोदी-मोदी के नारे

रायपुर । लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैं। कोरबा के बाद आज राजिम में करीब 1600 कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। बता दें कि दो दिन पहले ही कोरबा में 1500 से ज्यादा कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ली थी।

1600 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली

फिंगेश्वर में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में 1600 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली और एक स्वर में मोदी मोदी के नारे लगाए। सम्मेलन में राजिम विधायक रोहित साहू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने सभी को बीजेपी का भगवा गमछा पहनाकर प्रवेश कराया।

सैकड़ों पंच सरपंच शामिल

जानकारी के अनुसार 1600 लोगों में दो जिला पंचायत सदस्य सहित सैकड़ों पंच सरपंच शामिल हैं। कार्यक्रम में मंत्री टंक राम वर्मा, महासमुंद लोकसभा सह प्रभारी व पंडरिया विधायक भावना बोहरा, लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान मंच से कांग्रेस की जमकर बुराई करते हुए आगामी चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

Comments