भोपाल। मध्यप्रदेश अग्रवाल महिला महासभा जिला भोपाल इकाई ने खादी एवं कॉटन महोत्सव मनाते हुए गर्मी में खाए जाने वाले व्यंजनों एवं शीतल पेय का आनंद लिया। सभी मेंबर्स ने खादी लिनेन एवं कॉटन कोटा डोरिया सुपरनेट आदि की साड़ियां पहन कर खादी महोत्सव का आनंद लिया। अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रश्मि अग्रवाल के मार्गदर्शन में भोपाल की एक निजी होटल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संगीता गुप्ता, आशा गुप्ता, दीपाली अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, अंजना अग्रवाल आदि लगभग 50 से ज्यादा अग्रवाल महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। मध्यप्रदेश अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ने कहा कि इस खादी परिधान उत्सव का उद्देश्य आम जनमानस में देशभक्ति की भावना का संचार करने हेतु आत्म निर्भर भारत के निर्माण में सहयोग करना है और अधिक से अधिक खादी वस्त्रों का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करना है। हमने इस विशेष खादी परिधान उत्सव का आयोजन किया, जिसमें खादी को लोकप्रिय करने का प्रयास किया।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments