सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं : गोविंद सिंह राजपूत



राहतगढ़ सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए खाद्य,  नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री 

भोपाल। सरस्वती शिशु मंदिर ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां बच्चों को सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक के मंत्र सिखाए जाते हैं, जो बच्चों के जीवन में अनुशासन और संस्कार की नींव डालते हैं। सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं । यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ के  सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव के अवसर पर कहीं । खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर सामाजिक शिक्षण संस्थान है, जहां बच्चों के लिए शिक्षा के साथ राष्ट्रभक्त, समाज के प्रति उनका दायित्व, वैदिक मंत्र उच्चारण तथा अनुशासन सहित शारीरिक आधुनिक तकनीकी शिक्षा दी जाती है। वार्षिक उत्सव में भी बच्चों द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उनमें भी समाज के लिए संदेश है। ऐसे शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे देश में रहे चाहे विदेश में रहे, अपने माता-पिता अपने क्षेत्र तथा स्कूल का नाम रोशन करते हैं। मंत्री श्री राजपूत ने सरस्वती शिशु मंदिर परिवार तथा कार्यक्रम में पधारे बच्चों के अभिभावक तथा क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 25 लाख के ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा 

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधन की मांग पर 25 लाख के ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के लिए मैं हमेशा से ही समर्पित रहा हूं, क्योंकि मेरे बच्चे भी शुरुआती दौर में सरस्वती शिशु मंदिर में ही पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि और भी जो भी आवश्यकता सरस्वती शिशु मंदिर के लिए होगी उसके लिए  मैं हमेशा आपके सहयोग के लिए तैयार रहूंगा। क्योंकि सरस्वती शिशु मंदिर परिवार तपस्या करके देश का भविष्य बना रहा है। 

 छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की तारीफ की 

छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसको लेकर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि वार्षिक उत्सव में छात्रों द्वारा सभी प्रस्तुतियां मनमोहक और संदेश देने वाली प्रस्तुतियां है। जिसके लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधन, शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का संकल्प लिया था जिसका परिणाम है कि पूरे देश में लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हुए हैं। वार्षिक उत्सव में एक कार्यक्रम स्वच्छता के संदेश का भी था जिससे पता चलता है कि हमारे बच्चों के लिए स्वच्छता को लेकर भी स्कूल द्वारा सजग किया जा रहा है, जिसके लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष उमाकांत सोनी, उपाध्यक्ष सीताराम विश्वकर्मा, सचिव अमित चौधरी एवं मंडल अध्यक्ष अमित राय, भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, गोविंद सिंह बटयावदा, अशोक चौधरी, नेकीराम खटीक, अनिल ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Comments