गौरव दिवस के रूप में मनाया गया राजा बिलहरा नगर पंचायत का स्थापना दिवस
खाद्य मंत्री बोले, तिनका - तिनका जोड़ के गौरव दिवस तक का सफर तय किया है
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हो चुकी है। हमारा प्रयास है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में शहरों जैसी सुविधाएं और व्यवस्थाएं हो तथा विकास का यह क्रम निरंतर चलता रहेगा।खाद्य मंत्री श्री राजपूत सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राजा बिलहरा नगर पंचायत के स्थापना दिवस पर आयोजित गौरव दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने गौरव दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार तथा डॉ मोहन यादव ने विकास के लिए अपने खजाने खोल दिए हैं । क्षेत्रवासियों को खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बिलहरा के गौरव दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिलहरा का गौरव दिवस अपने विकास की कहानी खुद बयां कर रहा है कि तिनका - तिनका जोड़ के हमने गौरव दिवस तक का सफर तय किया है।
15 करोड़ की लागत से बनेंगे नए मार्ग
मंत्री श्री राजपूत ने गौरव दिवस के अवसर पर बिलहरा में 5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने बिलहरावासियों को बड़ी सौगात देते हुए दो महत्वपूर्ण मार्गों की घोषणा की जिनकी लागत 15 करोड रुपए है । ग्राम सहजपुरीखुर्द तथा तेरह मील से सीगना के लिए मार्ग बनेंगे, जिससे लोगों के लिए आवागमन में सुविधा होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुरखी का विकास हमारा संकल्प है आप लोगों के आशीर्वाद से सुरखी विधानसभा क्षेत्र में यह विकास दिखने लगा है जिसके परिणाम स्वरुप हम आज बिलहरा में गौरव दिवस मना रहे हैं, विकास का यह क्रम इसी तरह चलता रहेगा।बिलहरा नगर पंचायत में 4 वर्षों में 200 करोड़ से अधिक के विकास कार्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा कराए गए हैं जिसमें मुख्य रूप से उप तहसील भवन, कार्यालय तहसीलदार, आवास भवन, सर्वसुविधा युक्त बस स्टैंड, शॉपिंग काम्पलेक्स, मंगल भवन, युवाओं एवं खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम, सामुदायिक भवनों का निर्माण, नवीन नगर पंचायत भवन,करोड़ों के मार्गों का निर्माण, सीमेंट कंक्रीट रोड, पुलिया निर्माण, सीएम राइज स्कूल, विद्युत व्यवस्था सुधारने हेतु सब स्टेशन, 3 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत, बिलहरा नगर में पेयजल योजना, संजीवनी अस्पताल, स्वरोजगार ऋण, संबल योजना, कर्मकार कल्याण योजना सहित 200 करोड़ से अधिक के विकास कार्य बिलहरा में किए गए है।
लोक गायक जित्तू खरे ने बांधा समां, झूमे उठे क्षेत्रवासी
बिलहरा के गौरव दिवस के अवसर पर लोक गायक जित्तू खरे तथा उनके साथियों ने मनमोहन प्रस्तुति दी उनकी प्रस्तुति ने ऐसा समां बांध की क्षेत्रवासी झूम उठे । जित्तू खरे ने अपने लोकगीत में सुरखी के विकास की बात करते हुए कहा कि ऐसे जन प्रतिनिधि मिलना बड़ा मुश्किल है जिन्होंने अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी। इस अवसर पर डाॅ.सुखदेव मिश्रा, वीरेंद्र पाठक, मूरत सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष संतोष पटैल, लखन चैबे, महेष तिवारी, पूर्व सरपंच मनीष गुरू, पुष्पेंद्र सिंह, रमेष चढ़ार, जितेंद्र सिंह, इंद्राज सिंह, नरेंद्र सिंह, डाॅ.संत चैबे,ब्रजेष तिवारी, जोराबल अहिरवार, बाबूलाल, सहित नगर पंचायत के अध्यक्ष, पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि,भाजपा कार्यकर्ता सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।x
Comments