रावत ने संविधान, जनता और कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया: जीतू पटवारी



पटवारी बोले, विजयपुर की जनता कांग्रेस के साथ है
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के पक्ष में मतदान करने के लिए सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री पटवारी ने विभिन्न समाजों के मतदाताओं, चाय की दुकानों पर बैठकर, गुमठी वालों तथा अन्य आम नागरिकों से मुलाकात कर विजयपुर के मतदाताओं की राय जानी। इस दौरान उन्होंने जाना कि हर घर, हर गांव का संदेश साफ है, विजयपुर की जनता कांग्रेस के साथ है। श्री पटवारी ने कांग्रेसजनों के साथ बैठक कर विजयपुर विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान दिवस के पूर्व और मतदान दिवस तथा मतगणना दिवस तक कांग्रेस को चाक-चौबंद रहकर काम करने की हिदायत देते हुये भाजपा द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अपनाये जाने वाले अनैतिक षड्यंत्रों, आचार संहिता का उल्लंघन करने जैसे हथकंडों को नाकाम करने के लिए पूरी मुस्तैदी से रहने की नसीहत दी।
श्री पटवारी ने कहा कि विजयपुर से रामनिवास रावत को आठ बार कांग्रेस पार्टी ने टिकिट दिया और वे यहां से विधायक भी बने। विजयपुर की जनता ने उन्हें वोट दिया और उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को धोखा दे दिया, कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया और यहां की जनता को भी धोखा दिया और अपनी संपत्ति, कॉलेज, पेट्रोल पंप, हवेलियों की अकूत काली संपत्ति को बचाने के लिए 50 करोड़ लेकर अपनी सीट बेच दी। रामनिवास रावत ने यहां के मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया, माताओं-बहनों के साथ विश्वासघात किया, युवाओं, किसानों, मजदूरों और समाज के हर वर्ग के साथ विष्वासघात कर केवल अपने स्वार्थ की पूर्ति की है।
श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आपके बीच रहने वाले मुकेश मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाकर आपकी सेवा के लिए यहां भेजा है। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में रामनिवास रावत को सबक सिखाने के लिए बदलाव की लहर देखने को मिल रही है। अगर ईमानदारी से सही वोट डला तो 60 हजार वोट से मुकेश मल्होत्रा जीतेगें और यह तब होगा जब आप और हम मिलकर कांग्रेस को वोट डालेंगे। कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी है, बाबा साहेब अंबेडकर जी की पार्टी हैं देश को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पार्टी हैं। जिसका अपना एक इतिहास है। कांग्रेस पार्टी ने इस देश में विकास का कीर्तिमान स्थापित किया है, गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक हर वर्ग के लोगों समुदाय के प्रति वचनबद्ध रहकर हक और अधिकार की लड़ाई कांग्रेस पार्टी ने लड़ी है। आज सत्ता के नशे में मदमस्त होकर भाजपा आपके अधिकारों को छीनना चाहती है।  
श्री पटवारी ने कहा कि 2023 के चुनाव में भाजपा ने महिलाओं से 3000 रूपये महीने देने का वादा किया था, किसानों से 2700 गेहूं और 3100 रू. धान के दाम देने की बात की थी, युवाओं को नौकरी और बच्चों को अच्छी शिक्षा की बात की थी, लेकिन भाजपा सब वादे भूल गई और भ्रष्टाचार कर अपनी जेंबे भरने में लग गई।
श्री पटवारी ने कहा कि विजयपुर में भाजपा के मंत्री, नेता और यहां तक कि बाहर से बुलाये गये लोग डेरा डाले हुये हैं, क्योंकि उन्हें यहां से हारने का डर और घबराहट साफ दिखाई दे रही हैं। शासन उनका प्रशासन उनका, मंत्री उनके और जो भाजपा का प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है वह खुद मंत्री है लेकिन जनता उनकी नहीं है, जनता कांग्रेस का साथ देने और विश्वासघात करने वाले रामनिवास रावत को सबक सिखाने का मन बनाकर बैठी है।
श्री पटवारी ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है, प्रदेश में अराजकता का माहौल है, प्रदेश में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं बची है, महिलाओं की आबरू खतरे में, युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है, किसानों की हालत खस्ता है, यहां जनता की नहीं माफियाओं की सरकार चल रही है जंगल राज चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक सीट से भाजपा का न कुछ बनना है न बिगड़ना है, लेकिन एक सीट से भाजपा को परास्त कर लोकतंत्र की रक्षा की जा सकती है। यहां भाजपा के लोग अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए अत्याचार, अन्याय करेंगे, आपको डरायेंगे, घमकायेंगे, मैं यहां की जनता से माताओं-बहनों से अनुरोध करता हूं कि लोकतंत्र को बचाने के लिए पूरी निष्पक्षता के साथ बिना डरे, बिना सहमें मतदान करें। अंत में उन्होंने कहा कि विजयपुर की जनता ने  विश्वास दिलाया कि वह इस बार फिर कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए उत्सुक और तैयार है।
इस दौरान श्री पटवारी के साथ राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, विधायक सुरेश राजे, विधायक बाबू जंडेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, मण्डलम, सेक्टर के अध्यक्ष, प्रभारी, कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क के दौरान उपस्थित थे।

 

Comments