जानिए क्या है हिंदू सनातन एकता यात्रा से पूर्व पं. धीरेन्द्र शास्त्री का संकल्प, आखिर क्यों लिया यह फैसला
हिंदुओं को एकता में पिरोने पं. धीरेंद्र शास्त्री नहीं पहनेंगे पैरों में खड़ाऊ, माला भी धारण नहीं करेंगे
`हिंदू सनातन एकता यात्रा' से पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का बड़ा फैसला
भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की 21 नवंबर से शुरू हो रही ‘हिंदू सनातन एकता’ यात्रा से पूर्व हिंदुओं को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए एक बड़े संकल्प का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने ऐलान किया कि 21 नवंबर से शुरू हो रही ‘हिंदू सनातन एकता’ यात्रा के दौरान न तो वह पैरों में खड़ाऊ पहनेंगे और न यात्रा के दौरान फूलमाला पहनेंगे।
पत्रकारों से बातचीत में अपने संकल्प की जानकारी देते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस यात्रा में उनका संकल्प है कि जब तक हिंदू जात-पात छोड़कर एकता के सूत्र में नहीं बधेंगे, तब तक वह खड़ाऊ और फूल-माला का इस्तेमाल नहीं करेंगे। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनकी इस सनातन यात्रा में सभी धर्मों के लोग शामिल हो सकते, चाहे वह मुसलमान हो या फिर ईसाई। उन्होंने कहा कि इस देश में रहने वाले सभी धर्मों के लोग पहले हिंदू ही थे, बाद में अलग अलग परिस्थितियों के कारण वह दूसरे धर्म को स्वीकार करते चले गए।
पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि वह किसी भी धर्म के लोगों को यात्रा के लिए पीले चावल नहीं देगें पर जब तक वह हिंदूओं को जगा नहीं देगे तब तक वह इस तरह की यात्रा करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पं. धीरेन्द्र शास्त्री 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शुरू हो रही हिंदू सनातन एकता यात्रा में 165 किलोमीटर पैदल चलकर ओरछा के रामराजा सरकार मंदिर में इस यात्रा का 29 नवंबर को समापन करेंगे।
हिन्दू जागे नहीं तो बाग्लादेश जैसा हाल हो जाएगा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने हिंदुत्व की एकता पर बल देते हुए कहा कि समय रहते अगर हम एक नहीं हुए तो बाग्लादेश जैसा हिंदूओं का हाल होगा। श्री शास्त्री ने कहा कि राजस्थान में धर्म विरोधी लोगों ने गाय की पूंछ को काटकर हनुमान जी के ऊपर चढ़ाया, तब कोई हिंदू कुछ नहीं बोला। वक्फ बोर्ड की 2005 में महज कुछ हजार एकड़ जमीन थी, जो आज 8 लाख एकड़ तक हो गई है। उन्होंने कहा कि हिंदू चुप बैठा है, हिंदू कायर बना बैठा है, वो सोया हुआ हिंदू है तभी इस तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं और सनातन धर्म में बिखराव होता जा रहा है। श्री शास्त्री ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदू जग जाए।
यह महान हस्तियां होंगी यात्रा की साक्षी
पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि पदयात्रा में आमजन के साथ ही देश के प्रमुख संत शामिल होंगे। पदयात्रा सुबह 10 बजे बागेश्वर धाम से शुरू होगी। उनके गुरु रामभद्राचार्य महाराज पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे। पदयात्रा में अलग-अलग दिन देश के प्रमुख संत शामिल होंगे।पदयात्रा में मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, राघवाचार्य, इंद्रेश महाराज, राजू दास महाराज हनुमानगढ़ी अयोध्या, सुतीक्ष्ण महाराज, किशोर दास महाराज, बालक दास महाराज और दंदरौआ सरकार शामिल होंगे। इसके अलावा, गौरी गोपाल आश्रम वृंदावन के संस्थापक और प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी शामिल होंगे।
इस यात्रा में शामिल होने के लिए फिल्मी दुनिया से भी सितारे आ रहे हैं। पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस यात्रा में मशहूर अभिनेता संजय दत्त भी शामिल होंगे।इसके अलावा फाइटर ग्रेट खली भी यात्रा के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
Comments