भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन पूरे प्रदेश में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम छिंदवाड़ा में आयोजित हुआ। इसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय भोपाल में भी कमल नाथ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नेताओं ने केक काटा। जन्मदिन के अवसर पर कमलनाथ ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सबके अपार स्नेह के लिए वे बहुत आभारी हैं। उन्होंने पूरे जीवन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश की सेवा की है और आगे भी सेवा करते रहेंगे।
छिंदवाड़ा में आज सुबह सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व सांसद में नकुल नाथ, पुत्रवधू प्रिया नाथ सहित अपने परिवार के साथ सिमरिया हनुमान जी के दर्शन करने मंदिर गए। इसके बाद हज़ारों कार्यकर्ता और नेता कमलनाथ के आवास और छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हुए।
कमलनाथ समर्थकों ने बड़ी संख्या में केक काटकर माला और फूल से कमलनाथ जी का स्वागत किया। पूरा छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र कमलनाथ जी को बधाई देने वाले बैनर और पोस्टर से पटा हुआ था। शाम के समय छिंदवाड़ा में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विख्यात कवि कुमार विश्वास सहित देश के प्रतिष्ठित कवि शामिल हो रहे हैं।
कमलनाथ को बधाई देने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी है केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल कमलेश्वर पटेल सज्जन सिंह वर्मा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव पूर्व मंत्री सचिन यादव राज्यसभा सांसद अशोक सिंह सहित बड़ी संख्या में विधायक शामिल रहे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय भोपाल में आयोजित जन्मदिवस समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय सरवैया सहित विभिन्न कांग्रेस जन शामिल हुए।
Comments