ऐंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी ने प्लास्टिक छोड़ो अभियान चलाया

 


भोपाल।  दिन प्रतिदिन पर्यावरण को रहे नुकसान के प्रति लोगों को आगाह करने तथा ग्लोबल वार्मिंग  के कारण आने वाले समय की समस्याओं से आम आदमी को जागृत करने का बीड़ा उठाये ऐंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे प्लास्टिक के प्रति राजधानीवासियों को सचेत किया। ऐंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने शहर के बिट्टन मार्केट में लगने वाले हाट बाजार में प्लास्टिक छोडो अभियान चलाया। इस अभियान में वेंडर्स को पेपर बैग दिये गए । इसके अलावा सब्जी वालों के पास पालीथीन माँगकर शर्मिंदा ना करें के नारे लिखे तख्तियां लगाई गईं। जिनके लोगों के हाथ में पालीथीन बैग थे, उन्हें समझाइश दी गई कि कृपया आप कपड़े के थैले उपयोग करें। ऐंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी के प्रयास देखकर वहां शब्जी लेने आये लोगों ने पर्यावरण की रक्षा के लिए प्लास्टिक का पूर्ण त्याग करने का संकल्प लिया। 



Comments