पार्टी की विचारधारा से जोड़ने बूथ स्तर तक चलेगा विशेष सदस्यता अभियान
भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा संगठन पर्व सदस्यता अभियान में जुटा हुआ है। 15 जुलाई को मोर्चा बूथ स्तर तक विशेष सदस्यता अभियान चलाकर प्रदेश के 5 लाख 50 हजार युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ेगा। यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। इस अवसर पर युवा मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी अनूप पौराणिक भी मौजूद थे। पाण्डे ने बताया कि विशेष सदस्यता अभियान में युवा मोर्चा उन बूथों पर विशेष रूप से फोकस करेगा जिन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान जीत नहीं पाए थे। मोर्चा ने बूथवार सदस्यता अभियान को लेकर रणनीति तैयार की है।
शहीद परिवारों से करेंगे संपर्क
अभिलाष पाण्डे ने बताया कि 15 जुलाई को मोर्चा के जिलों में आयोजित होने वाले विशेष सदस्यता अभियान कार्यक्रमों में प्रदेश में निवासरत पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद एवं पार्टी के वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे। मोर्चा भाजपा सरकार के लाभार्थियों, विद्यालयों, छात्रावासों, महाविद्यालय परिसर के बाहर, मॉल, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड सहित अन्य सार्वजनिक केन्द्रों पर केनोपी एवं स्टॉल लगाकर सदस्यता अभियान चलायेगा। अभियान के दौरान मोर्चा के कार्यकर्ता शहीदों के परिवारों से संपर्क भी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व से बडी संख्या में युवा वर्ग ने लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन किया। युवा मोर्चा सदस्यता अभियान के माध्यम से ऐसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले युवाओं को पार्टी का सदस्य बनायेगा।
प्रदेश सरकार के खिलाफ होंगे चरणबद्ध आंदोलन
पाण्डे ने कहा कि युवा स्वाभिमान के नाम पर कमलनाथ सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। युवाओं को कौशल विकास के नाम पर बैंड बजाना, ढोर चराने का काम सौंपा गया। बजट में युवाओं को अनदेखा किया गया है। श्री पाण्डे ने कहा कि कमलनाथ सरकार को प्रदेश में 7 माह हो चुके है। लेकिन उन्होंने वचनपत्र में युवाओं को जो सपने दिखाए थे और जो वादे किए थे, जिसमें से एक भी वचन पूरा नहीं हुआ है। उल्टा शिवराज सरकार के समय की योजनाओं पर भी ब्रेक लगाने का काम इस सरकार ने किया है। उन्होंने बताया कि कमलनाथ सरकार के विरोध में युवा मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन करेगा। हस्ताक्षर अभियान, हल्ला बोल कार्यक्रम होंगे। सितंबर माह में एक बड़ा आंदोलन युवा मोर्चा करेगा।
Comments