एंजेल सोसायटी ने निःशुल्क कपड़े के थैले वितरित किये


प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए एंजेल सोसायटी की पहल


भोपाल । राजधानी स्थित बिट्टन मार्केट में एंजेल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कपड़ो से निर्मित थैले नि:शुल्क वितरित किये गए । प्लास्टिक से होने वाले प्रदुषण को ध्यान में रखते हुए एंजेल वेलफेयर सोसाइटी ने हाल ही में शाम 7 बजे प्रदेश की राजधानी भोपाल में कपड़े से निर्मित थैलों का वितरण किया । संस्था की समता अग्रवाल का यह मानना हैं की आज 10-20 लोगो से शुरू हुई यह पहल हम सब के सहयोग से एक दिन क्रांति में परिवर्तित हो जाएगी और शायद वह दिन भी दूर नहीं हैं जब भोपाल इस क्रांति का नेतृत्व कर रहा होगा । कार्यक्रम में समाज सेवा के भाव से रोहित श्रीवास्तव, रागिनी, अंजना, कीर्ति, अरविन्दर, शुचि अग्रवाल व नन्ही परी पाहुल ने भी अपनी भागीदारी निभाई | पहले दिन ही करीब 200 थैले वितरित किये गये |


Comments